Hindi Newsएनसीआर न्यूज़फरीदाबादCyber Criminals Withdraw 1 62 Lakh from Punjab National Bank Account and Scam 2 Lakh through Drum Cutting Sale

खाते से एक लाख 62 हजार रुपये कटे

बल्लभगढ़ में साइबर अपराधियों ने एक व्यक्ति के पंजाब नेशनल बैंक के खाते से 1.62 लाख रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने किसी को भी अपने बैंक विवरण नहीं दिए। दूसरी घटना में, ड्रम की कटिंग के नाम पर एक व्यक्ति से...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSat, 9 Nov 2024 11:02 PM
share Share

बल्लभगढ़, संवाददाता। साइबर अपराधियों ने एक व्यक्ति के पंजाब नेशनल बैंक के खाते से एक लाख 62 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित का कहना है कि उसने आगे किसी को किसी प्रकार से नंबर आदि कुछ नहीं दिया। घटना 5 अक्तूबर को हुई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। सेक्टर-8 निवासी कुलदीप कुमार शर्मा ने बताया कि उसके पास 5 अक्तूबर को दो एसएमएस के जरिए मैसेज आए कि पंजाब नेशनल बैंक में उसके खाते से दो बार में अलग-अलग जगह से एक लाख 62 हजार रुपये कट गए, जबकि उसे इसकी किसी बारे में जानकारी नहीं है। उसने 1930 टोल फ्री नंबर पर सूचना देकर पुलिस को जानकारी दे दी है। -------------------------

ड्रम की कटिंग बेचने के नाम पर 2 लाख रुपये ठगे

बल्लभगढ़,संवाददाता। ड्रम की कटिंग बेचने के नाम पर साइबर अपराधियों ने एक व्यक्ति के 2 लाख रुपये ठग लिए। घटना 13 दिसंबर की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी है। गांव मंधावली निवासी यतीन ने बताया कि 25 नवम्बर को फेसबुक के द्वारा उसकी हंसराज नामक व्यक्ति से पलास्टिक के ड्रम की कटिंग खरीदने की बात हुई। उसके बाद उसने उसे फेसबुक के जरिए अपना नंबर भी दिया। इसके बाद उसने उसके पास एक सैंपल कोरियर किया। सैंपल मिलने के बाद उसने उसे 5 टन माल भेजने के लिए आर्डर कर दिया। उसके बाद उसने 13 दिसंबर को व्हाट्सएप द्वारा उन्हें माल का बिल और बिल्टी भेज दी। 13 दिसंबर की शाम उसने उनके व्हाट्सएप पर एक क्यूआर स्कैनर भेजा और उनसे 50 हजार रुपये डालने के लिए कहा। उसके बाद उसने 50 हजार रुपये स्कैनर पर भेज दिए। उसके बाद 15 दिंसबर 2023 को दो व्यक्तियों से अलग-अलग नंबर से उनकी बात हुई। इसके बाद उन्होंने अपना खाता नंबर भेजा उसके बाद उन्होंने डेढ़ लाख रुपये डालने के लिए बोला। उनकी बात मानते हुए उन्होंने उनके बताए नंबर डेढ़ लाख रुपये और डाल दिए। उन्होंने यह पैसे अपनी फर्म जय दुर्गा प्लास्टिक के नाम से भेजे थे। आरोप है कि पैसे लेने के बाद उक्त लोगों ने अपने-अपने फोन बंद कर दिए और उनके पैसे ठग लिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें