Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsCyber Crime in Faridabad Two Arrested for Rs 40 Lakh Fraud on Retired Labor Ministry Officer

पूर्व महिला अधिकारी को डिजिटल अरेस्ट करने के आरोप में दो गिरफ्तार

फरीदाबाद में साइबर थाना एनआईटी पुलिस ने केंद्रीय श्रम मंत्रालय से सेवानिवृत एक महिला अधिकारी के साथ 40 लाख रुपये की ठगी के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पीड़िता ने अनजान नंबर से कॉल आने...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSat, 1 March 2025 12:12 AM
share Share
Follow Us on
पूर्व महिला अधिकारी को डिजिटल अरेस्ट करने के आरोप में दो गिरफ्तार

फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। साइबर थाना एनआईटी पुलिस ने केंद्रीय श्रम मंत्रालय से सेवानिवृत एक महिला अधिकारी को डिजिटल अरेस्ट कर करीब 40 लाख रुपये ठगी करने के आरोप में दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि दस जनवरी को पोर्टल के माध्यम से ग्रीनवैली निवासी एक महिला की शिकायत प्राप्त हुई। पीड़िता ने बताया था कि उनके मोबाइल फोन पर एक अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले अपने आपको ट्राई का कर्मचारी बताया। साथ ही मनी लाउंड्रिंग, मुंबई में दर्ज मुकदमे आदि का डर दिखाकर 11 से 29 नवंबर-2024 तक डिजिटल अरेस्ट रखा। साथ ही ही 40 लाख रुपए ठग लिए। पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी। जांच में जुटी पुलिस की टीम ने आरोपी नीरज खंडेलवाल और अब्दुल मजिद खान को जयपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी मजिद खान ने पूछताछ में बताया कि वह बैंक खाते के डेबिट कार्ड व सिम कार्ड को प्राप्त करके आगे अन्य आरोपी के पास पहुचाने का काम करता था। वहीं आरोपी नीरज अपने साथियों को ठगी करने के लिए किराए पर कमरा, कार व अन्य सुविधा मुहैया कराता था। पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। इसके अलावा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें