ततारपुर प्लांट के बाहर लगी रही भीड़

फरीदाबाद। एनसीआर के शहरों में संजीवनी यानी ऑक्सीजन के लिए फरीदाबाद केंद्र बना हुआ...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादFri, 30 April 2021 11:40 PM
share Share

फरीदाबाद। एनसीआर के शहरों में संजीवनी यानी ऑक्सीजन के लिए फरीदाबाद केंद्र बना हुआ है। यहां उम्मीद के साथ दिल्ली, नोएडा समेत आसपास के लोग ऑक्सीजन का सिलेंडर लेने के लिए गैस प्लांट पहुंच रहे हैं। इसके चलते सेक्टर-25 समेत विभिन्न इलाकों के गैस प्लांट पर लंबी कतार लगी रहती है। शुक्रवार को भी ततारपुर प्लांट के बाहर दिल्ली और नोएडा से आने वाले लोगों की भीड़ रही।

फरीदाबाद के सेक्टर-25 समेत अन्य प्लांट में ऑक्सीजन गैस न मिलने पर शुक्रवार को दिल्ली व नोएडा के तिमारदारों ने ततारपुर स्थित सेठ एयर प्रोडेक्ट प्लांट पर पहुंच गए, जहां घंटों के इंतजार के बावजूद लोगों को बिना गैस लिए ही यहां से निराश होकर लौटना पड़ा। दिल्ली से आए प्रदीप कुमार ने बताया कि वह दिल्ली से सिलेंडर भरवाने के लिए यहां पहुंचे। पहले वह फरीदाबाद आए। जहां उनसे कह दिया गया कि गैस नहीं है। इसके बाद वे जैसे-तैसे पलवल के ततारपुर के इस प्लांट तक पहुंचे। उनके सिलेंडर पहले अंदर रखवा लिए गए, इसके बाद बाहर फेंक दिए गए। इसी तरह काफी संख्या में लोग ऑक्सीजन सिलेंडर भरवाने के लिए गेट पर खड़े हुए थे। ज्यादातर लोगों को निराशा ही हाथ लगी। यहां से कोटा के तहत दिल्ली के बेस अस्तपाल व अन्य अस्पतालों को ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाती रही।

दिल्ली पुलिस की अगुवाई में गैस सिलेंडरों से लदे वाहनों को रवाना किया गया। इसी तरह नोएडा से आए राम गोपाल ने बताया कि गैस मिलने के इंतजार में यहां कई घंटे से खड़े हुए हैं। उनकी कोई सुनने वाला नहीं। कोई भी बात तक ढंग से नहीं करता। कम से कम यह तो बता दिया जाए कि आखिर उन्हें गैस कहां से मिलेगी। उनकी मां मरने के कगार पर है।

जटौला स्थित भागीरथी प्लांट में नूंह के अफसरों का रहा जमावड़ा

जटौला स्थित भागीरथी प्लांट में शुक्रवार को पलवल व नूंह के अफसरों का जमावड़ा रहा। यहां से पलवल व नूंह के सरकारी अस्पतालों को ऑक्सीजन गैस सिलेंडर मुहैया कराए गए। इसे लेकर नूंह व पलवल जिले के अधिकारियों की देखरेख में ऑक्सीजन गैस सिलेंडरों का लदान होता रहा। गैस सिलेंडर को लेकर नूंह के कुछ पुलिस अफसर भी यहां पहुंचे। हालांकि इस दौरान प्लांट का मुख्य गेट बंद रहा। प्लांट इंचार्ज अभिषेक ने बताया कि उन्हें एक टन गैस मिली थी। जिससे गैस सिलेंडर रिफिल करके भेजने का काम किया जा रहा है।

ओम गैस प्लांट पर गिन-गिन कर गाड़ियों में लदान कराए गए सिलेंडर

बघौला के ओम गैस प्लांट पर ड्रग इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार की देखरेख में पंचायत अफसर बिजेंद्र सिंह के नेतृत्व में नगर परिषद के कर्मचारी ऑक्सीजन सिलेंडरों को गाड़ियों में लदान करने में जुटे थे। पंचायत अफसर सरकारी अस्पतालों को गाड़ियों में सिलेंडर देते वक्त अधिकारियों की ओर से लिखित आदेश को भी देखते रहे, ताकि सिलेंडर की आपूर्ति करने में किसी तरह की कोई चूक न हो। इस दौरान मुख्यद्वार पर आसपास के ग्रामीणों के अलावा दिल्ली व नोएडा तक के लोग ऑक्सीजन के लिए गिड़गिड़ाते नजर आए। लेकिन यहां तैनात पुलिस ने सभी को स्पष्ट शब्दों में कहा कि यहां से केवल सरकारी और प्राईवेट अस्पतालों को आपूर्ति भेजी जा रही है, किसी भी बाहरी लोगों को गैस सिलेंडर नहीं दिया जा सकता।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें