दो लाख के नकली नोटों के साथ दो युवक गिरफ्तार
बल्लभगढ़ में क्राइम ब्रांच एनआईटी की टीम ने दो युवकों से 1.94 लाख के नकली नोट बरामद किए हैं। आरोपियों के नाम योगेश और विष्णु हैं, जो पंजाब से नकली नोट लाकर फरीदाबाद में चलाते थे। पुलिस ने दोनों को...

बल्लभगढ़, संवाददाता। क्राइम ब्रांच एनआईटी की टीम ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में दो युवकों से 1.94 लाख के नकली नोट बरामद किए हैं। यह बरामदगी सदर थाना क्षेत्र में हुई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है। सभी नकली नोट 500 रुपये के हैं। अपराध शाखा एनआईटी के एएसआई सुरेश कुमार ने बताया कि वह अपनी टीम के साथ अमूल डेयरी, आईएमटी के पास रात के समय गश्त कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि योगेश, निवासी महावीर कॉलोनी, गली नंबर-1, बल्लभगढ़, और विष्णु, निवासी गांव सुनहेरा, थाना कामा, जिला भरतपुर, राजस्थान, नकली नोटों की तस्करी करते हैं। मुखबिर ने बताया कि दोनों युवक पंजाब से नकली नोट लाकर फरीदाबाद में चलाते हैं और फिलहाल आईएमटी से गांव बुखारपुर जाने वाली सड़क के पास खड़े हैं। सूचना मिलते ही जिला उपायुक्त द्वारा ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार जयप्रकाश को मामले की निगरानी के लिए बुलाया गया। पुलिस ने मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर छापेमारी की, जहां दोनों युवक मौजूद मिले। तलाशी के दौरान योगेश की जेब से 500 रुपये के 200 नकली नोट और विष्णु की जेब से 500 रुपये के 188 नकली नोट बरामद हुए। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अब यह पता लगाया जा रहा है कि आरोपी नकली नोट कहां से लाते थे और अब तक कितने लोगों को ठग चुके हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।