आठ हजार की रिश्वत लेते यातायात हवलदार गिरफ्तार
फरीदाबाद में एंटी करप्शन ब्यूरो ने एल्सन चौक पर आठ हजार रुपये की रिश्वत लेते एक हवलदार को गिरफ्तार किया। आरोपी यातायात पुलिस में तैनात है और पानी के टैंकर के आवागमन के लिए पैसे मांग रहा था। शिकायत...

कलंक के खिलाफ फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने सेामवार शाम बल्लभगढ़ स्थित एल्सन चौक से आठ हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ एक हवलदार को गिरफ्तार किया है। आरोपी यातायात पुलिस थाना में तैनात है। वह पानी के टैंकर को एल्सन चौक की ओर गुजारने के एवज में एक व्यक्ति से रिश्वत ले रहा था। मंगलवार को आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा। एसीबी मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार आरोपी हवलदार की पहचान पलवल के गांव हरफली निवासी रणवीर के रूप में हुई है। उसके खिलाफ एसीबी को बदरौला गांव निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत दी थी। शिकायतकर्ता ने बताया था कि वह पानी का टैंकर चलाता है और एल्सन चौकी की ओर पीने के पानी को आपूर्ति करता है। एल्सन चौक पर तैनात यातायात पुलिस का हवलदार रणवीर एल्सन चौक की ओर आवागमन करने के एवज में उससे खर्चा-पानी के लिए दो-तीन सौ रुपये वसूल करता है। शिकायतकर्ता के अनुसार अनुसार बीते दिन उसने एक नया पानी का टैंकर खरीदा था और उससे पानी की आपूर्ति करने लगा। इस बाबत आरोपी हवलदार उसकी नई गाड़ी को जब्त करने का डर दिखाकर आठ हजार रुपये की मांग की। एसीबी के अधिकारियों के अनुसार शिकायत मिलते ही आरोपी को आठ हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। एसीबी मामले की जांच कर रही है।
-----
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।