स्मार्ट सिटी में टैंकरों से पानी सप्लाई करेगा निगम
पेज तीन एंकरसला -36 लाख रुपये रुपये किए जाएंगे खर्च -सात अप्रैल के बाद पानी की सप्लाई की जाएगी शुरू फरीदाबाद कार्यालय संवाददाता गर्मियों में लोगों...
फरीदाबाद। गर्मियों में लोगों को पानी की आपूर्ति करने के लिए नगर निगम टैंकरों का इस्तेमाल करेगा। इसके लिए नगर निगम ने पांच हजार लीटर की क्षमता वाले 12 टैंकर खरीदने का फैसला किया है। अप्रैल के पहले सप्ताह के बाद टैंकरों से पानी की आपूर्ति करने की तैयार की जा रही है। करी 36 लाख रुपये की लागत से यह टैंकर खरीदे जाएंगे। गर्मियों में लोगों को पानी की आपूर्ति करने के लिए नगर निगम की तरफ से तैयार की गई कार्ययोजना में घनी आबादी वाले इलाकों पर निगम के अधिकारियों की विशेष नजर है। भूजल की गुणवत्ता और भूजल स्तर सही होने वाले इलाकों में ट्यूबवेल लगाने को प्राथमिकता दी जा रही है और जहां संबंधित स्थिति नहीं है, वहां पानी की टैंकरों का बंदोबस्त किया जा रहा है। इनमें पर्वतीया कॉलोनी, जवाहर कॉलोनी, डबुआ कॉलोनी, एसजीएम नगर, दयालबाग, शिव दुर्गा विहार आदि मुख्य हैं।
टैंकर से पानी सप्लाई का ठेका देता है निगम
गर्मियों में पानी की किल्लत को देखते हुए नगर निगम टैंकर से पानी सप्लाई के लिए पहले ठेका दिया जाता था। इसके लिए निगम की तरफ से टेंडर किए जाते थे। निगम अधिकारियों का कहना है कि इस बार निगम ने अपने टैंकर खरीदने का फैसला किया है। निगम के कर्मचारी जरूरतमंतों को जवाबदेही के साथ पानी की आपूर्ति करेगा। इसके लिए कर्मचारियों पर नजर भी रखी जा सकेगी। गौरतलब है कि ठेकेदार के कर्मचारी समय पर पानी नहीं पहुंचा पाते थे, ऐसी शिकायतें आती थी। नतीजतन समय पर लोगों की समस्या का समाधान नहीं हो पाता था।
शहर में सभी को पर्याप्त पानी देने बनेगी योजना
स्मार्ट सिटी में सभी लोगों को पर्याप्त पानी मुहैया करवाने के लिए नगर निगम योजना बना रहा है। इसके लिए निगम प्रशासन ने डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करवाने का फैसला किया है। जिसमें मौजूदा संसाधन के इस्तेमाल करने की योजना के साथ-साथ बर्बाद पानी को रोकने पर मुख्य फोकस होगा। इस काम में नगर निगम निजी कंपनी का सहयोग ले रहा है।
रेनीवेल से मिलेगा 70 फीसदी पानी
नगर निगम की तरफ से किए गए टेंडर में पानी की कितनी मांग है, कितना पानी उपलब्धता और कितने पानी की कमी है, का जिक्र किया है। इसमें निगम प्रशासन ने अपने संसाधनों का विवरण भी दिया है। जिसमें फिलहाल रेनीवेल से 51 फीसदी पानी की आपूर्ति की बात कही है और बाकी रेनीवेल की अधूरी योजना पूरा बाकी 19 फीसदी पानी की उम्मीद जताई है। इसके अलावा बाकी पानी की आपूर्ति ट्यूबवेलों से हो रही है।
नगर निगम की प्रस्तावित योजना में पानी की स्थिति
333 एमएलडी पानी की मांग
232 एमएलडी पानी रेनीवेल परियोजना की क्षमता
271 एमएलडी पानी उपलब्ध
151 एमएलडी पानी रेनीवेल से प्राप्त हो रहा
120 एमएलडी पानी ट्यूबवेलों से मिल रहा
1650 पानी के ट्यूबवेल लगे हुए हैं
135 लीटर पानी प्रति व्यक्ति दिया जाएगा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।