ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे:::मोहना में कट बनाने के लिए वाहन अंडरपास बनाने का काम शुरू
फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-65 से जेवर हवाई अड्डे के लिए बनाए जा रहे ग्रीनफील्ड

फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-65 से जेवर हवाई अड्डे के लिए बनाए जा रहे ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे पर मोहना गांव में कट का काम शुरू हो गया है। कट के निर्माण के लिए पहले यहां वीयूपी (व्हीकल अंडरपास) बनाया जाएगा।
ग्रीनफील्ड एक्सपे्रसवे पर मोहना गांव में कट देने के लिए एनएचएआई द्वारा मोहना-हीरापुर रोड पर केजीपी एक्सप्रेसवे के अंडरपास के साथ केजीपी एक्स्प्रेसवे की एक लेन के बराबर एक अंडरपास बनाया जाएगा। इस अंडरपास के निर्माण कार्य के लिए एनएचएआई द्वारा सर्विस सड़क बनाई गई है। अंडरपास का निर्माण कार्य जब रफ्तार पकड़ेगा तो वाहनों को इस सर्विस रोड पर चलाया जाएगा। एनएचएआई प्रबंधन ने भी इस कट को बनाने के लिए कुल बजट की 20 प्रतिशत राशि अग्रिम रूप से दे दी है, ताकि इस एक्सप्रेसवे का काम तेजी से हो सके। एक्सप्रेस पर मोहना कट के अलावा बाकी जगह भी काम तेजी से चल रहा है। अब तक इस एक्सप्रेसवे का काम 45 प्रतिशत तक पूरा हो गया है। अभी इसका 55 प्रतिशत काम बचा हुआ है। इससे आशंका है कि इस एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य अगले वर्ष तक ही पूरा हो सकेगा। सेक्टर-65 से लेकर मोहना तक इसका निर्माण कार्य काफी कम हुआ है। जबकि, जेवर से मोहना के बीच ज्यादा काम हुआ है। कुछ दिनों बाद इसका निर्माण कार्य और रफ्तार पकड़ता नजर आएगा। एनएचएआई प्रबंधन भी यहां काम को रफ्तार देने के लिए लगातार समीक्षा कर रहा है।
----
वर्ष 2022 से चल रहा है काम:
एनएचएआई प्रबंधन ने 27 सितंबर सन् 2022 को निर्माण कर रही कंपनी एपको कंस्ट्रक्शन के साथ समझौता किया था। समझौते वाले दिन से इस एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य 730वें दिन पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था। वर्ष 2023 से वर्ष 2024 के बीच मोहना गांव में कट बनवाने की मांग को लेकर किसानों के धरने की वजह से इस परियोजना के काम में देरी हुई है। एक्सप्रेसवे के बचे हुए काम को देखते हुए आशंका है कि इसका काम अगले वर्ष ही पूरा हो सकेगा।
---------------------------------
एक्सप्रेसवे पर एक नजर
31.425 किलोमीटर है इस एक्सप्रेसवे की लंबाई
22.300 किलोमीटर हरियाणा की सीमा में है
9.125 किलोमीटर हिस्सा यूपी की सीमा में पड़ता है
1660 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा है एक्सप्रेसवे
--
ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण कर रही कंपनी को मोहना गांव में कट बनाने के लिए 20 प्रतिशत राशि जारी कर दी गई है, ताकि कट बनाने के कार्य में बजट की अड़चन न आए। फिलहाल इस एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य 45 प्रतिशत पूरा हो गया है-धीरज सिंह, परियोजना निदेशक, एनएचएआई
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।