Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsConstruction of 200-Bed MCH in Faridabad s BK Hospital to Begin in January

जनवरी से शुरू होगा एमसीएच का निर्माण

फरीदाबाद के बीके अस्पताल में एमसीएच (मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य) का निर्माण जनवरी से शुरू होगा। यह 200 बेड की होगी और गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को आपातकालीन स्थितियों में रेफर नहीं करना पड़ेगा। योजना को...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादTue, 3 Dec 2024 10:13 PM
share Share
Follow Us on
जनवरी से शुरू होगा एमसीएच का निर्माण

फरीदाबाद। बीके अस्पताल में करीब एक दशक से फाइलों में चल रहे एमसीएच (मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य) का निर्माण जनवरी से शुरू होगा। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी होगी। एमसीएच 200 बेड की बनाई जाएगी।इसके बनने के बाद गर्भवती एवं उसके शिशु को आपातकालीन स्थितियों में रेफर नहीं करना पड़ेगा। बीके अस्पताल की एमसीएच विंग में बेहतर चिकित्सा सुविधा होगी। बीके अस्पताल में वर्ष 2014 में एमसीएच के निर्माण की योजना तैयार की गई थी। इसके तहत पहले 100 बेड की बनाने की योजना थी, लेकिन यह योजना कभी सिरे नहीं चढ़ पाई। वर्ष 2020 में पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रणदीप सिंह पूनिया के फरीदाबाद आने के बाद उन्होंने फाइल को नए सिरे से तैयार करवाया है और 200 बेड की क्षमता वाली एमसीएच का प्रस्ताव बनाकर भेजा। उसे मंजूरी मिल गई थी। उनके ट्रांसफर के बाद एक बार फिर फाइल ठंडे बस्ते में चली गई थी। अब यह एमसीएच सात मंजिला बनाई जानी है। इसमें आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। एनआईसीयू के अलावा बच्चों का आईसीयू, आधुनिक ऑपरेशन थियेटर सहित अन्य कई सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसके बेसमेंट में पार्किंग की व्यवस्था होगी। पीडब्ल्यूडी के कार्यकारी अभियंता प्रदीप सिंधु ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। जनवरी से काम शुरू हो जाएगा। इसमें एक वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें