हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान थीम के साथ संविधान की प्रस्तावना का हुआ वाचन
फरीदाबाद में लघु सचिवालय के सभागार में संविधान प्रस्तावना वाचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला उपायुक्त विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में सरकारी कार्यालयों और शिक्षण संस्थानों ने भाग लिया। यह कार्यक्रम...
फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। लघु सचिवालय के सभागार कक्ष में सामूहिक रूप से संविधान प्रस्तावना वाचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला उपायुक्त विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में सभी सरकारी कार्यालयों में व शिक्षण संस्थानों में एक साथ हिस्सा लिया। प्रस्तावना का वाचन हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान थीम पर हुआ। सीईओ जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सतबीर मान, एसडीएम फरीदाबाद शिखा, एसडीएम बड़खल अमित मान व एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज सहित जिले के अन्य अधिकारीगण ने संयुक्त रूप से संविधान प्रस्तावना वाचन किया। एसडीएम शिखा ने कहा कि भारत सरकार ने देश के संविधान को अपनाने के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में वर्ष भर चलने वाले ऐतिहासिक समारोह की शुरुआत की घोषणा की है। यह निर्णय हमारे लोकतंत्र की उल्लेखनीय यात्रा और हमारे संस्थापक सिद्धांतों तथा संवैधानिक मूल्यों की स्थायी विरासत को दर्शाता है। जो संविधान दिवस पिछले वर्ष 26 नवंबर से शुरू हो चुका है। जिले में हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान'''' के तहत समारोह आयोजित किये जा रहे हैं और इनका उद्देश्य संविधान में निहित मूल मूल्यों को दोहराते हुये संविधान के निर्माताओं का सम्मान करना है। देश का संविधान हमें अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने के साथ ही अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का मार्ग प्रशस्त करता है। केंद्र व प्रदेश सरकार संविधान की उद्देशिका के अनुरूप आमजन को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करने में अपना दायित्व निभा रही हैं।
सरकारी कार्यालयों में भी हुआ संविधान प्रस्तावना का वाचन :
लघु सचिवालय परिसर में सभी कार्यालय में विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों ने संविधान की प्रस्तावना का पाठन किया। साथ ही मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा किए गए सामूहिक संविधान प्रस्तावना वाचन कार्यक्रम का प्रसारण भी देखा गया और संविधान पर केंद्रित सूचना, जनसंपर्क भाषा विभाग हरियाणा द्वारा तैयार डॉक्युमेंट्री भी दिखाई गई। जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में भी संविधान प्रस्तावना वाचन कार्यक्रम आयोजित किया गया और डिस्प्ले बोर्ड पर संविधान प्रस्तावना वाचन को प्रदर्शित भी किया गया ताकि आमजन भी संविधान के महत्व को समझ सके। परिसर में लगी संविधान की प्रस्तावना का पाठन आमजन ने पूरी संजीदगी के साथ किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।