कंपार्टमेंट छात्र मार्च परीक्षा के लिए तीन फरवरी से आवेदन करें
कंपार्टमेंट छात्र मार्च परीक्षा के लिए तीन फरवरी से आवेदन करेंपरीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस परीक्षा में जिन परीक्षार्थियों का परिणाम...
फरीदाबाद। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से जनवरी में आयोजित करवाई गई सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी कम्पार्टमेंट विशेष अवसर परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस परीक्षा में जिन परीक्षार्थियों का परिणाम कम्पार्टमेंट घोषित हुआ है और जो परीक्षार्थी आंशिक अंक सुधार, पूर्ण विषय अंक सुधार एवं अतिरिक्त विषय परीक्षा मार्च-2021 के लिए आवेदन करना चाहते है, ऐसे परीक्षार्थी तीन फरवरी से बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन कर सकते है। इस आशय की जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष प्रो. जगबीर सिंह ने बताया कि सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी कम्पार्टमेंट, आंशिक अंक सुधार, पूर्ण विषय अंक सुधार एवं अतिरिक्त विषय वार्षिक परीक्षा मार्च-2021 के लिए आवेदन करना चाहते है, ऐसे परीक्षार्थियों के लिए ऑनलाईन आवेदन की तिथियां निर्धारित कर दी गई है। परीक्षार्थी 750 रुपये बिना विलम्ब शुल्क सहित तीन से 22 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं 100 रूपये विलम्ब शुल्क सहित 23 फरवरी से एक मार्च, 300 रुपये विलम्ब शुल्क सहितदो मार्च से आठ मार्च तथा 1000 रुपये विलम्ब शुल्क सहित नौ से 15 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि ऑनलाईन आवेदन के तहत आवेदन के साथ-साथ परीक्षा शुल्क का बोर्ड के निर्धारित बैंक खाते में ऑनलाइन भुगतान भी होना चाहिए। । इसलिए समय रहते आवेदन करना सुनिश्चित करें अन्तिम तिथि उपरान्त कोई अतिरिक्त समय नहीं मिलेगा। ऑनलाइन आवेदन करते समय किसी प्रकार की तकनीकी कठिनाई के लिए वेबसाइट पर जारी हेल्पलाईन नंबर व ई-मेल पर सम्पर्क करते हुए समाधान करवा सकते हैं।
----------------------
एमडीयू ने सीबीसीएस का परिणाम जारी किया
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) ने दिसंबर 2020 में आयोजित सीबीसीएस की बी.फार्मेसी दूसरे सेमेस्टर रेगुलर की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है।परीक्षा नियंत्रक डा. बीएस सिन्धु ने बताया कि परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।