नशा तस्करी के आरोप में दो युवक गिरफ्तार
पलवल के होडल सीआईए की टीम ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से लाखों रुपए कीमत की स्मैक और गांजा बरामद किया है। रोहित नामक तस्कर से 1.4 किलो गांजा मिला, जबकि दूसरे तस्कर हमजा से 16.15...
पलवल। होडल सीआईए की टीम ने दो नशा तस्करों को पकड़ कर उनसे लाखों रुपए कीमत की स्मैक व गांजा बरामद किया है। सीआईए प्रभारी उमर मोहम्मद ने बताया कि 17 जनवरी को उनकी टीम गश्त पर थी, तभी सूत्रों से सूचना पर बाबरी मोड़ के पास नाकाबंदी कर बाइक सवार जिला अहमदाबाद (गुजरात) हाल नगला रेलवे रोड होडल निवासी रोहित को गिरफ्तार किया है।
रोहित गांज तस्करी का काम करता था। सीआईए की टीम ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट डीएसपी कुलदीप के समक्ष तलाशी ली तो उसके पास पॉलिथीन में एक किलो 400 ग्राम गांजा मादक पदार्थ बरामद हुआ। जिसकी बाजार में कीमत करीब एक लाख रुपए बताई गई है। वहीं, दूसरे मामले में टीम ने बहीन थाना अंतर्गत नूंह-बहीन रोड़ पर नाकाबंदी कर बाइक सवार जिला नूंह के जमालगढ़ विनासी हमजा को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद हमजा की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 16.15 ग्राम स्मैक बरामद हुई।
दोनों मामलों में सीआईए की टीम ने मादक पदार्थ गांजा व स्मैक एवं उनसे बरामद गाडियों को कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं में होडल थाना में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपियों से पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि नशा तस्कर किससे और कहां से लेकर आते है और किसे कहां बेचते है इसका पता लगाकर उन्हें भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।