कड़े अभ्यास के बाद 26 जनवरी के लिए छात्र चुने
देशभक्ति के गीतों के साथ स्कूली बच्चे सरहद पर तैनात वीरों को सलामी देंगे, वहीं एक्शन सांग के साथ भारत की गौरव गाथा का बखान करते दिखेंगे। इस बार जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह देशभक्ति से पूरी तरह...
देशभक्ति के गीतों के साथ स्कूली बच्चे सरहद पर तैनात वीरों को सलामी देंगे, वहीं एक्शन सांग के साथ भारत की गौरव गाथा का बखान करते दिखेंगे। इस बार जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह देशभक्ति से पूरी तरह ओत-प्रोत होगा। सेक्टर-12 स्थित खेल परिसर के फुटबॉल मैदान में शुक्रवार को 26 जनवरी समारोह के लिए आला अधिकारियों की मौजूदगी में स्कूली बच्चों ने जमकर अभ्यास किया। इसके बाद टीमों को कार्यक्रम के लिए चुना गया।
गौरतलब है कि हर साल खेल परिसर में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया जाता है। इसमें शहर के तमाम स्कूलों के बच्चे बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल से पहले शुक्रवार को अधिकारियों ने कार्यक्रम के लिए टीमों का जायजा लिया। प्रशासन और शिक्षा अधिकारियों की निगरानी में सभी तैयारियां पूरी की गई। इस दौरान स्कूली छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित परेड, सामूहिक पीटी, व्यायाम आदि में दमखम दिखाया।
आठ में से पांच प्रस्तुतियां देशभक्ति के गीतों पर होंगी :
समारोह के लिए अभ्यास करने पहुंची सभी आठ टीमों को चुन लिया गया है। आठ में से पांच प्रस्तुतियां देशभक्ति गीतों पर होंगी। एनआईटी-2 स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय देशभक्ति एक्शन सांग पेश करेगा। एड़ी पब्लिक स्कूल के छात्र देशभक्ति गीत पर प्रस्तुति देंगे। मानव रचना सेक्टर-14 और सराय ख्वाजा स्थित राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की ओर से भी एक्शन मिक्स सांग पेश किया जाएगा। सीही गेट सेक्टर-8 स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बॉलीवुड देशभक्ति गीत पर प्रस्तुति देंगे।
लोकनृत्यों में दिखेगी कई राज्यों की संस्कृति :
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए दर्शकों को छात्र कई राज्यों की संस्कृति से रूबरू कराएंगे। एनएच-5 स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्राएं हरियाणी लोकनृत्य पेश करेंगी, वहीं ओल्ड फरीदाबाद स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्राएं पंजाबी और एनआईटी-3 स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्राएं राजस्थायी लोकनृत्य पेश करेंगी।
परेड में कई टुकड़ियों ने दिखाया दमखम :
परेड में भी तमाम टुकड़ियों ने खूब दमखम दिखाया। समारोह में कुल 14 टुकड़ियां शामिल होंगी। इनमें हरियाणा पुलिस (पुरुष), हरियाणा पुलिस (महिला), होम गार्ड, एनसीसी आर्मी व नेवल (सीनियर व जूनियर ) विंग, स्काउट्स एंड गाईड कंपनी, सेंट जॉन एंबुलेंस, हिन्दुस्तान स्काउट आदि की टुकड़ियां शामिल होंगी। इसके अलावा प्रजातंत्र के प्रहरी की टुकड़ी में एनएच-5 स्थित राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के छात्र शामिल होकर मतदान की अपील करेंगे।
पीटी में 25 स्कूलों से 1500 बच्चे शामिल :
पीटी में 25 स्कूलों से करीब 1500 स्कूली बच्चों ने शामिल होकर दमखम दिखाया। बीआर धनखड़ और हरबीर के नेतृत्व में सभी सरकारी और निजी स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर पीटी, व्यायाम, डंबल आदि का प्रदर्शन किया। इनकी तैयारी एक नंबर स्थित राजकीय स्कूल में कराई जा रही है।
24 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल होगी :
मुख्य समारोह से पहले 24 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल का आयोजन किया जाएगा। इसमें स्कूली बच्चे अंतिम बार शक्ति प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान हुए कार्यक्रम के तहत ही 26 जनवरी के समारोह में सभी भाग लेंगे। इससे पहले इसी मैदान में 23 जनवरी को फाइनल रिहर्सल का आयोजन किया जाएगा।
समारोह के लिए तैयारी जारी :
सतेंद्र कौर वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी: गणतंत्र दिवस पर जिला स्तरीय समारोह के लिए स्कूलों का चयन कर लिया गया है। इनमें कुल आठ टीमें शामिल हैं, 24 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल में अंतिम फैसला लिया जाएगा। समारोह की तैयारियां जोर-शोर से जारी है।
कार्यक्रम का शेड्यूल
समय कार्यक्रम
9:40 बजे अतिथियों का परिसर में आना
9:58 बजे मुख्य अतिथि का स्वागत
10:00 से 10:10 बजे ध्वजारोहण
10:10 से 10:30 बजे अतिथि का भाषण
10:30 से 10:40 बजे मार्च पास्ट
10:40 से 10:50 बजे सामूहिक पीटी
10:50 से 11:20 बजे रंगारंग कार्यक्रम
11:20 से 11:50 बजे झांकियां
11:50 से 12:05 बजे सम्मान समारोह
12:05 से 12:10 बजे राष्ट्रगान
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।