Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsChilly Weather Alert Cold Wave and Pollution Increase in Faridabad

शीतलहर सताएगी, प्रदूषण भी बढ़ा

फरीदाबाद में लोगों को अगले दो दिन शीतलहर का सामना करना पड़ेगा। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बर्फीली हवाएं चलेंगी और आसमान में बादल छाए रहेंगे। इससे ठंड बढ़ेगी और प्रदूषण स्तर भी बढ़ रहा है। अगले हफ्ते...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSat, 18 Jan 2025 11:01 PM
share Share
Follow Us on

फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। स्मार्ट सिटी में रह रहे आमजनों को दो दिन शीतलहर का सामना करना पड़ेगा। मौसम वैज्ञानिक ने इस बाबत चेतावनी जारी की है। वैज्ञानिकों का कहना है कि रविवार और सेामवार को आसमान में बादल छाए रहने के साथ बर्फीली हवाएं चलेंगी। इससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ की आंशिक सक्रितया के चलते मौजूदा समय में पहाड़ों पर लगातार बर्फबारी हो रही है। इसका असर फरीदाबाद समेत आसपास के क्षेत्रों में भी देखने को मिल रहा है। शनिवार को हवा को हवा की रफ्तार कम रही। बावजूद दिनभर आसमान में बादल छाए रहे। इससे लोगों को कंपकपाने वाली ठंड का अहसास हुआ। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को फरीदाबाद में अधिकतम तापमान 17 और न्यूनतम 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। साथ ही हवा में नमीं की मात्रा 70 फीसदी से अधिक रहने के चलते सुबह के समय कोहरे का भी सामना करना पड़ा। इससे वाहन चालकों और सुबह के समय दफ्तर जाने वाले कामकाजी व्यक्तियों को परेशानी हुई।

-----

प्रदूषण से बढ़ रही दिक्कत

हवा में नहीं रहने के साथ आमसान में बादल छाने के चलते शहर में शहर में प्रदूषण स्तर में भी इजाफा हो रहा है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मौजूदा समय में हवा की रफ्तार कम है। साथ ही ओस गिरने की संभावना अधिक रहती है। ऐसे में सड़क पर वाहनों के रफ्तार से उड़ने वाली धूल वायु मंडल के उपरी सतह पर नहीं पहुंच पा रहा है। लिहाजा शहर में मध्यम से खराब श्रेणी में प्रदूषण स्तर रह रहा है। सीपीसीबी के अनुसार शनिवार को शहर में मध्यम स्तर के साथ वायु गुणवत्त सूचकांक (एक्यूआई) 116 दर्ज किया गया, जो समान्य से तीन गुणा अधिक खराब रहा। इससे सांस की बीमारियों से सबंधित लोगों को दिक्कत हुई।

------

अगले हफ्ते बारिश की संभावना

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता अगले सप्ताह तक रहेगी। ऐसे में कड़ाके की ठंड के साथ बारिश की भी संभावना है। 22 और 23 जनवरी को फरीदाबाद समेत आसपास के क्षेत्रों में बूंदाबांदी के साथ मध्यम स्तर तक बारिश हो सकती है। साथ पूरे सप्ताह अधिकतम 18 डिग्री और न्यूनतम 10 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है।

-----

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें