धोखाधड़ी कर शपथ पत्र पर हस्ताक्षर करवाए
पलवल। सरकारी मदद दिलाने का आश्वासन देकर दो लोगों ने धोखाधड़ी से एक महिला पर
पलवल। सरकारी मदद दिलाने का आश्वासन देकर दो लोगों ने धोखाधड़ी से एक महिला पर शपथ पत्र पर हस्ताक्षर करवा लिए। चांदहट थाना पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस जांच अधिकारी महेंद्र ने बताया कि गांव सुजवाड़ी निवासी बीरवती ने शिकायत दर्ज कराई है कि गांव भौंडसी गुरुग्राम निवासी रिश्तेदार देवेंद्र उर्फ गोली पहलवान के मकान में मुकेश चौधरी व रिंकू किराए पर रहते थे। वह भी अपने पति राधेश्याम के साथ भौंडसी में अपने रिश्तेदार के मकान में रही थी और मुकेश चौधरी व रिंकू के पशुओं की सेवा करती थी। जिसकी वजह से उक्त दोनों लोगों से जान-पहचान हो गई। मुकेश चौधरी व रिंकू ने उसे मकान दिलाने व सरकारी मदद दिलाने का आश्वासन देकर 12 अक्तूबर को गांव में आकर शपथ पत्र पर धोखे से हस्ताक्षर करवा लिए। बाद में उसे पता चला कि उससे हस्ताक्षर किसी मामले में गवाही के लिए कराए गए हैं। पीडि़ता ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।