Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsChandigarh Meeting Reviews Smart City Development Urges No Delays in FNG Construction

एफएनजी के निर्माण में किसी प्रकार की नहीं होनी चाहिए रुकावट: विपुल गोयल

चंडीगढ़ में स्मार्ट सिटी के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। मंत्री विपुल गोयल ने एफएनजी निर्माण में रुकावट न आने का आदेश दिया। उन्होंने अधिकारियों को समस्या का समाधान जल्दी करने और सेक्टर 87 की...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादWed, 8 Jan 2025 11:13 PM
share Share
Follow Us on

चंडीगढ़/ फरीदाबाद। स्मार्ट सिटी में चल रहे विकास कार्यों को लेकर चंडीगढ़ में समीक्षा बैठक का आयोजन किया। इसमें शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने एफएमडीए और नगर निगम अधिकारियों को आदेश दिए कि फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद (एफएनजी) निर्माण में किसी प्रकार की रुकावट नहीं होनी चाहिए। यदि कहीं कोई समस्या आ रही है तो उसका जल्द समाधान किया जाए। साथ ही सेक्टर 87 की सड़क को जल्द सीधा किया जाए। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सेक्टर-6 से 37 तक की सड़क का सौंदर्यीकरण करने के आदेश दिए। विकास कार्यों की सही जानकारी नहीं देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही। इस मौके पर उनके साथ खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री राजेश नागर भी उपस्थित थे। शहर में एफएमडीए और नगर निगम की ओर से सीवर, पानी और सड़क निर्माण सहित अनेक विकास कार्य कराए जा रहे हैं। शहरी निकाय मंत्री विपुल गोयल को पिछले कई दिनों से काम में लापरवाही बरतने की सूचना मिल रही थी। बैठक में उन्होंने काम में लापरवाही करने वाले अफसरों को चेतावनी देते हुए कि काम में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को इस मामले में काम की समीक्षा करने के बाद कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए जेवर एयरपोर्ट से जुड़ने वाली ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे की सड़क को लेकर उन्होंने कहा कि यह मार्ग आने वाले समय में फरीदाबाद को और तेज गति से विकास की तरफ ले जाने के लिए लाइफलाइन बनने वाला है। इस सड़क के निर्माण में आने वाली समस्या का जल्द समाधान निकालें। साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक प्रस्तावित सड़क का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो जाता तब तक अन्य वैकल्पिक सड़कों को मजबूत किया जाए। एफएनजी के कार्य की प्रगति की रिपोर्ट लेते हुए उन्होंने कहा कि काम में किसी भी प्रकार की रुकावट नहीं रहनी चाहिए। यदि कोई समस्या है तो उसका समाधान निकालें। इसके साथ सेक्टर 82/87 की सड़क को भी सीधी करने के लिए आवश्यक कदम उठाने के आदेश दिए। मंत्री ने कहा कि सड़क में अनावश्यक मोड़ नहीं होने चाहिए। उन्होंने कहा कि मास्टर प्लान में अप्रूव्ड योजना अनुसार ही सड़क का अलाइनमेंट करने की दिशा में आवश्यक कार्य करें। नगर निगम में जोड़े गए गांवों में तालाबों के ओवरफ्लो की समस्या के संंबंध में खाद्य आपूर्ति राज्य मंत्री राजेश नागर ने कहा कि कई गांवों में तालाबों में ओवरफ्लो की समस्या रहती है, उसका समाधान निकाला जाए। शहरी स्थानीय निकाय मंत्री ने इस पर नगर निगम और एफएमडीए को विस्तृत योजना बनाकर स्थायी समाधान के लिए आदेश दिया। गोयल ने कहा कि सेक्टर छह से सेक्टर 37 तक की सड़क के सौंदर्यीकरण के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार की जाए। जिससे यहां से गुरजने वाले लोगों को स्मार्ट सिटी का स्वरूप दिखाई देना चाहिए। उन्होंने कहा कि उक्त सड़क फरीदाबाद का स्वरूप प्रदर्शित करती है इसलिए विस्तृत रिपोर्ट बनाएं ताकि पूरे मार्ग का सौंदर्यीकरण ढंग से हो। साथ ही उन्होंने कहा कि इस सड़क पर चौबीस घंटे पानी, बिजली की सप्लाई के साथ साथ समुचित सीवर की व्यवस्था करें। कैबिनेट मंत्री गोयल ने कहा कि लोगों से धोखाधड़ी करने वाले किसी भी बिल्डर को बख्शा नहीं जाएगा। इस संबंध में शिकायत लेकर पहुंचे लोगों की बात सुनने के बाद मंत्री ने अधिकारियों को आदेश दिए कि संबंधित बिल्डर को बुलाकर उसके खिलाफ कार्रवाई करें जिससे लोगों को न्याय मिले।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें