Hindi Newsएनसीआर न्यूज़फरीदाबादChallans of 155 vehicles cut during night check operation

रात्रि जांच अभियान में 155 वाहनों के चालान काटे

पुलिस की ओर से चलाए गए रात्रि जांच अभियान के दौरान फरीदाबाद 4520 वाहनों की की गई जांचअभियान रात्रि 10 बजे से शुरू होकर सुबह 4 बजे तक चलाया गया। इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादTue, 9 Feb 2021 03:02 AM
share Share

पुलिस की ओर से 7-8 फरवरी की रात्रि शहर में एक साथ रात भर जांच अधियान चलाया गया। जांच अभियान रात्रि 10 बजे से शुरू होकर सुबह 4 बजे तक चलाया गया। इस दौरान 4520 वाहनों की जांच की गई। इस दौरान पुलिस ने 155 वाहन चालकों के चालान किए गए तथा दस्तावेज न होने पर 6 वाहन जब्त भी किए गए।

पुलिस आयुक्त महोदय ने रात्रि जांच अभियान के दौरान आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि रात के समय चलने वाले सभी वाहनों की चेकिंग करे। कोई संदिग्ध और अपराधी किस्म का व्यक्ति बचकर भागने ना पाए। इस जांच अभियान में सभी पर्यवेक्षण अधिकारी, क्राईम ब्रांच एंव सभी थाना प्रबन्धक, सभी चौकी प्रभारियो ने अपने-अपने इलाके में नाका लगाकर वाहन व संदिग्ध व्यक्तियों को चेक किया। पुलिस की टीमों ने अपने-2 क्षेत्रो में पङने वाले बस अडडा, रेलवे स्टेशन व सार्वजनिक स्थानो को चैक किया गया।

फरीदाबाद पुलिस ने रात भर में कुल 4520 छोटे- बङे वाहनो को चैक किया। जिसमें 1848 दुपाहिया वाहन, 1606 कार व 528 लाइट व्हीकल और 538 हैवी व्हीकल चेक किए गये। जांच के दौरान 181 हलके व भारी वाहनों के ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की गई । इसके अलावा इस अभियान के तहत 215 होटल रेस्टोरेंट, ढाबा, मेट्रो स्टेशन बस स्टैंड इत्यादि सार्वजनिक स्थानो को चैक कर संदिग्ध पाए जाने वाले 527 लोगों के पर्चे अजनबी (स्ट्रेंजर रोल) काट कर उचित कानूनी कार्रवाई की गई। पुलिस ने रात में जांच के दौरान 88 बोतल अंग्रेजी शराब, 2 देसी कट्टा और 1 पिस्तौल, 2 जिंदा कारतूस, 22060 रुपए नकद भी बरामद किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें