बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्र विकल्प 12 फरवरी से लाइव होंगे
फरीदाबाद। सेकेंडरी व सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) वार्षिक परीक्षा 2021 के लिए ग्रामीण क्षेत्र के...
फरीदाबाद। सेकेंडरी व सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) वार्षिक परीक्षा 2021 के लिए ग्रामीण क्षेत्र के वद्यिालयों के परीक्षा केन्द्र ऑप्शन लाईव होंगे 12 फरवरी से ।
भिवानी, 11 फरवरी, 2021 : हरियाणा वद्यिालय बोर्ड की ओर से संचालित करवाई जाने वाली सेकेंडरी व सीनियर सेकंडरी (शैक्षिक) वार्षिक परीक्षा अप्रैल-2021 के लिए परीक्षा केन्द्र के ऑप्शन 12 फरवरी से लाइव होंगे।जानकारी देते हुए शक्षिा बोर्ड अध्यक्ष प्रो. जगबीर सिंह ने बताया कि सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक) वार्षिक परीक्षा अप्रैल-2021 के लिए ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी व गैर-सरकारी वद्यिालयों की ओर से परीक्षा केन्द्र के ऑप्शन 12 फरवरी से 17 फरवरी, 2021 तक भरे जाने है। सभी ग्रामीण क्षेत्र के वद्यिालय नर्धिारित तिथि तक वद्यिालय की लॉगिन आईडी से परीक्षा केन्द्र के ऑप्शन भरना सुनश्चिति करें। उन्होंने बताया कि नर्धिारित तिथि उपरान्त केन्द्र ऑप्शन भरने बारे किसी प्रतिवेदन पर कोई विचार नहीं किया जाएगा, इसलिए समय रहते ऑप्शन भरना सुनश्चिति करें। यदि नर्धिारित तिथियों में कोई वद्यिालय केन्द्र ऑप्शन नहीं भरता है, तो ऐसी अवस्था में बोर्ड कार्यालय की ओर से स्वंय नीति अनुसार केन्द्र जारी कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके अतिरक्ति वद्यिालयों की ओर से भरी गई स्टाफ स्टेटमेंट में यदि कोई अध्यापक,प्राध्यापक व प्रिंसिपल किसी प्रकार के अवकाश पर हो या सेवानिवृत हो चुके हों या मोबाइल नम्बर में अशुद्धि हो या कोई अन्य कारण है तो उसे भी 17 फरवरी तक अपडेट करना सुनश्चिति करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।