Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsBudget Hopes for FNG Expressway Project to Strengthen NCR Connectivity

नोएडा से सीधी कनेक्टिविटी के लिए एफएनजी के लिए फंड मिलने की उम्मीद

फरीदाबाद में एफएनजी एक्सप्रेसवे परियोजना के लिए बजट आवंटित होने की उम्मीद है। यह सड़क मार्ग फरीदाबाद, नोएडा और गाजियाबाद को सीधे जोड़ने के लिए है। मौजूदा समय में सीधा सड़क मार्ग न होने से लोगों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादThu, 16 Jan 2025 11:04 PM
share Share
Follow Us on

फरीदाबाद। एनसीआर(नेशनल कैपिटल रीजन) से सड़क मार्ग मजबूत करने के लिए बजट एफएनजी(फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद) एक्सप्रेसवे परियोजना के लिए बजट आवंटित होने की उम्मीद है। एक फरवरी को केंद्रीय बजट तो इसके बाद प्रदेश का बजट आएगा। जिले के लोगों को उम्मीद है कि इस बार सरकार फरीदाबाद, नोएडा और गाजियाबाद के लिए महत्वाकांक्षी परियोजना एफएनजी के लिए फंड आवंटित करेगी। फरीदाबाद से नोएडा और गाजियाबाद के लिए फिलहाल सीधा सड़क मार्ग नहीं है। इस वजह से लोगों को दिल्ली जाकर नोएडा और गाजियाबाद जाना पड़ता है। इससे लोगों को लंबी दूरी तय करने के साथ-साथ समय भी ज्यादा बर्बाद होता है। वर्ष 2000 से पहले एनसीआर प्लानिंग बोर्ड ने फरीदाबाद, नोएडा और गाजियाबाद के बीच आवाजाही के लिए सीधे सड़क मार्ग

की परिकल्पना की थी। इसे एफएनजी फरीदाबाद, नोएडा और गाजियाबाद नाम दिया गया था। करीब 25 वर्ष से ज्यादा समय बीतने के बाद भी यह परियोजना धरातल पर नहीं उतर सकी है। नोएडा में तो इस परियोजना पर काफी काम हुआ है। लेकिन, फरीदाबाद में अभी इस परियोजना पर काम शुरू होना है। अभी इस परियोजना के लिए बजट आवंटित नहीं हो सका है। फिलहाल इसकी डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) ही तैयार हो सकी है। अभी तक इस परियोजना पर लोक निर्माण विभाग काम कर रहा है। लेकिन, आने वाले दिनों में इस परियोजना को एनएचएआई को सौंपे जाने की बात चल रही है। उम्मीद है कि इस बार बजट में इस परियोजना के लिए भी फंड मंजूर कर दिया जाएगा। इसके बाद इस एक्सप्रेसवे पर काम शुरू हो सकेगा।

--

सात लेन के बल्लभगढ़ रेलवे पुल का काम शुरू होगा: बल्लभगढ़ में सात लेन का रेलवे पुल का निर्माण कार्य शुरू होना है। इस कार्ययोजना के लिए भी बजट मिलने की उम्मीद है। मौजूदा समय में यह रेलवे पुल चार लेन का है। एनएचएआई की इस रेलवे पुल को सात लेन का बनाने की योजना है। बल्लभगढ़ अनामंडी से शुरू होकर यह एल्सन चौक से आगे तक पिलर पर बनाया जाएगा। इसके बाद जेसीबी कट पर बनी ट्रैफिक लाइट को भी बंद कर दिया जाएगा। इससे हाईवे यह हिस्सा जाम मुक्त हो जाएगा।

---

हाईवे के गुडईयर मोड़ पर फ्लाईओवर की उम्मीद: दिल्ली-आगरा हाईवे के गुडईयर मोड़ पर करीब ढाई वर्ष पहले कट बंद दिया गया था। इस वजह से सेक्टर-सात, आठ, सिही गांव के लोगों को अब दिल्ली की ओर हाईवे पर जाने के लिए बल्लभगढ़ जाना पड़ रहा है। इस वजह से बल्लभगढ़ में जाम के हालात बने हुए हैं। इससे देखते हुए यहां के लोग यहां पर अंडरपास के निर्माण की मांग कर रहे हैं। पिछले माह केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने भी एनएचएआई के परियोजना निदेशक धीरज सिंह को यहां पर अंडरपास का प्रस्ताव बनाने का निर्देश दिया था। इससे उम्मीद है कि बजट में शहर को जाम मुक्त करने की इस परियोजना के लिए भी बजट मिल सकेगा। वहीं पलवल जिले में हाईवे पर अंडरपास बनाने के लिए भी बजट मिलेगा।

--

क्या कहते हैं लोग

‘उद्योगों के लिहाज से नोएडा से सीधा सड़क मार्ग होना चाहिए। एफएनजी बनने से शहर के उद्यमियों के साथ-साथ नौकरीपेशा वर्ग को लाभ होगा। उम्मीद है इस बार बजट में इस परियोजना के लिए बजट आवंटित होगा। इससे शहर के विकास को पंख लगेंगे

राज भाटिया, प्रधान, फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन

--

‘दिल्ली-आगरा हाईवे पर गुडईयर मोड़ पर अंडरपास, बल्लभगढ़ रेलवे पुल को सात लेन करने और पलवल में भी कई अंडरपास की जरूरत है। उम्मीद है कि इस बार केंद्रीय बजट से शहर की रुकी हुई परियोजनाओं के लिए बजट मिलेगा। इसके बाद यहां काम शुरू हो जाएगा। इससे हाईवे ट्रैफिक लाइट मुक्त हाे सकेगा

रवि भूषण खत्री, पूर्व प्रधान, लघु उद्योग भारती

----------------------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें