पड़ोसी के परिवार पर हमला किया
बल्लभगढ़ की सुभाष कॉलोनी में 27 अक्टूबर को पटाखे चलाने को लेकर पड़ोसियों ने एक परिवार पर जानलेवा हमला किया। महिलाओं के साथ छेड़खानी भी हुई। पुलिस ने मामला दर्ज किया, लेकिन आरोपियों को गिरफ्तार नहीं...
बल्लभगढ़। शहर की सुभाष कॉलोनी में 27 अक्तूबर की रात पटाखा चलाने को लेकर पड़ोसियों ने एक घर के लोगों पर पथराव कर जानलेवा हमला किया। इस दौरान महिला के साथ छेड़खानी और कपड़े तक फाड़ने का आरोप भी है। हालांकि, पुलिस ने 28 अक्तूबर को मुकदमा तो दर्ज कर लिया, लेकिन पांच दिन बाद भी एक भी आरोपी काबू नहीं हुआ। इधर, पुलिस का दावा है कि आरोपियों को काबू करने के लिए लगातार छापेमारी जारी है। सुभाष कॉलोनी की पिंकी महिला ने 27 अक्तूबर को अपनी रिपोर्ट में बताया कि था कि उसका छोटा भाई पटाखे चला रहा था। तभी उसके पड़ोसी आशिक सहित उनके परिवार के लोगों ने उसके भाई को धमका दिया और चेतावनी दी कि वह पटाखे नहीं चलाएगा। पीड़िता का कहना है कि इस संदर्भ में पीड़ित परिवार की महिला पड़ोसी के घर इस संदर्भ में बातचीत करने गए। आरोप है कि आरोपी परिवार के लोगों ने उनकी बात सुनने व समझने की जगह पीड़ित परिवार की महिलाओं और पुरुषों ने ही ईंट डंडों से उल्टा उन पर ही हमला कर दिया। पीड़ित परिवार के घर पर ईंट पत्थर बरसाए गए। मुख्य दरवाजे को तोड़ दिया। यहां तक की पीड़ित परिवार की महिलाओं पर भी डंडों से हमला कर दिया। घटना का पूरा दृश्य पड़ोस में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। पीड़ित परिवार ने मकान बेचने का बोर्ड लगा दिया है।
ईंट डंडों से हमले के बाद भी आरोपियों का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो वह घर के अंदर घुस गए। आरोप है कि हमलावरों ने पीड़ित परिवार की बेटी के साथ भी छेड़छाड़ की। लड़की के कपड़े फाड़ने का भी प्रयास किया गया। पीड़ित लड़की के शरीर पर नाखूनों के निशान भी लगे। पीड़ित परिवार की महिला ने बताया कि मुकदमा दर्ज होने के बाद अब उन्हें धमकी मिली है कि चुप रहो और अपनी शिकायत वापस ले लो,अन्यथा जान से मार दिया जाएगा। उधर, आदर्श नगर थाना प्रभारी हरि किशन ने बताया कि मुकदमा 28 अक्तूबर को दर्ज कर लिया था और आरोपियों को काबू करने का प्रयास जारी है। आरोपियों में आशिक, राशिद, मेवाती, सलमान, गीता, विजयपाल, सेनाज, आशिक और आसिद व राशिद की पत्नी, उनकी 3 बहने, नीतिन तथा 50-60 शामिल है।
पीड़ित ने मकान बिकाऊ का लगाया पोस्टर
मारपीट के बाद से सुभाष कॉलोनी में तनाव का माहौल है। बताया जा रहा है कि पीड़ित पक्ष ने अपने मकान के बाहर मकान बिकाऊ का एक पोस्टर लगा दिया है। साथ ही दर्ज मुकदम में आरोप लगाया है कि आरोपियों ने उससे कहा कि यह विशेष समुदाय का मोहल्ला है, यहां दीवाली नहीं मनाने देंगे। अपनी शिकायत में पीड़ित पक्ष ने पुलिस को बताया है कि उनमें डर का माहौल है। हालांकि पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।