Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsBrother Kills Elder Sibling Over Property Dispute in Faridabad

जमीन के विवाद में गोली मारकर बड़े भाई की हत्या

फरीदाबाद के सेक्टर-16 में छोटे भाई ने विवाद के दौरान बड़े भाई नरेंद्र उर्फ बिट्टू को गोली मारकर हत्या कर दी। आरोप है कि विकास ने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से नरेंद्र पर फायरिंग की। नरेंद्र 15 साल से...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSat, 18 Jan 2025 12:17 AM
share Share
Follow Us on

फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। सेक्टर-16 में गुरुवार रात जमीन और मर्सिडीज कार को लेकर हुए विवाद के दौरान छोटे भाई ने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से बड़े भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। उनकी पहचान 40 वर्षीय नरेंद्र उर्फ बिट्‌टू के रूप में हुई है। वह 15 सालों से प्रॉपर्टी डीलर का काम करते थे। ओल्ड थाना की पुलिस हत्या का मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस की पांच टीम आरोपियों की तलाश में जुटी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक नरेंद्र उर्फ बिट्‌टू के परिवार में पत्नी और एक बेटा है। वह करीब 15 साल से प्रॉपर्टी डीलर का काम करते थे। इनके पिता बलराम सिंह भी प्रॉपर्टी का ही काम करते थे। करीब 20-22 साल पहले पिता बलराम की मौत हो गई थी। इसके बाद नरेंद्र ही कारोबार संभाल रहे थे। मृतक के एक भाई प्रदीप ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है भाई नरेन्द्र का ओल्ड फरीदाबाद के सेक्टर-16 में कार्यालय है। गुरुवार रात करीब नौ बजे वह किसी काम से भाई मिलने उनके कार्यालय गए थे। लेकिन जब वह वहां से स्कूटी से घर लौट रहे थे तो रास्ते में सहायक अंकित ने उन्हें कॉल किया और बताया कि तीन युवकों ने कार में बैठते समय नरेन्द्र को गोली मार दी है। यह सुनकर उनके होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत स्कूटी से मौके पर पहुंचकर घायल नरेन्द्र को नजदीक के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां देररात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। ओल्ड फरीदाबाद थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर श्री भगवान ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पांच टीमें आरोपियों की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही हैं। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाल रही है।

-----

कहासुनी के दौरान मारी गोली

पीड़ित प्रदीप ने बताया कि नरेन्द्र करीब सवा नौ बजे घर जाने के लिए कार्यालय से बाहर निकले। जैसे ही वह कार में बैठने लगे तो विकास मेवला महराजपुर निवासी दोस्त आशीष चपराना और फतेहपुर चंदीला निवासी कुलदीप सिंह के साथ नरेन्द्र के पास पहुंचकर कहासुनी शुरू कर दी। आरोप है कि विकास ने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल निकालकर नरेन्द्र के सीने में दो गोली मारीं। इसमें नरेन्द्र जमीन पर गिर गए।

----

उन्हें देखकर भागे आरोपी

पीड़ित प्रदीप का यह भी कहना है कि जब उन्हें सूचना मिली, वह कुछ दूरी पर थे। सूचना पाते ही वह तुरंत मौके पर पहुंच गए। इस दौरान देखा कि तीनों आरोपी मौके से भाग रहे थे। पीड़ित का कहना है कि उन्होंने तुरंत भाई नरेन्द्र को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी मौत हो गई।

-----

आरोपी है सगा छोटा भाई

जानकारी के अनुसार आरोपी विकास मृतक नरेंद्र का सगा छोटा भाई है। बचपन में ही चाचा ने उसे गोद ले लिया था। गोद लेने के दौरान हुई कागजी खानापूर्ति के आधार पर विकास को चचेरा भाई मानता था। बताया जा रहा है कि दोनों में जमीन को लेकर समय-समय पर विवाद होता रहता था। आरोपी विकास किराए पर कमरे लगाता है। शहर में उसके कई कमरे किराए पर लगे हैं।

-----

इसलिए भी थी रंजिश

सूत्रों की मानें तो नरेन्द्र ने बीते दिनों किस्त पर एक मर्सिडीज कार खरीदी थी। उस कार को चलाने के लिए उसने भाई विकास को दिया था। साथ ही यह भी कहा था कि कार की किस्त विकास ही जमा करेगा। बताया जा रहा है कि विकास कार का उपयोग करने के बावजूद उसकी किस्त बैंक में जमा नहीं कर रहा था। इसको लेकर दोनों में कई बार कहासुनी हुई थी। बताया जा रहा है इसको लेकर भी दोनों भाईयों में रंजिश थी।

------

पिछले साल खरीदी थी पांच लाख में विदेशी पिस्तौल

सूत्रों के अनुसार आरोपी विकास किराए के कारोबार के चलते अक्सर अपने पास लाइसेंसी पिस्तौल रखता था। शस्त्र लाइसेंस मिलने के बाद पिछले साल ही उसने करीब पांच लाख रुपये में विदेशी पिस्तौल खरीदी थी।

------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें