Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsBrother-in-Law Assaults Shopkeeper Over Pressure to Become House Husband Police File Case

दुकानदार के साथ मारपीट कर लूटपाट

पलवल में एक व्यक्ति ने अपने जीजा की दुकान पर अपने साले के साथ मिलकर लूटपाट और मारपीट की। पीड़ित का आरोप है कि उसके ससुराल वाले उसे घर जमाई बनने के लिए दबाव बना रहे थे। घटना के बाद पुलिस ने एक नामजद...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादFri, 28 Feb 2025 12:12 AM
share Share
Follow Us on
दुकानदार के साथ मारपीट कर लूटपाट

पलवल,संवाददाता। घर जमाई न बनने पर साले ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपने जीजा की दुकान पर आकर उसके साथ मारपीट कर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। शहर थाना पुलिस ने एक नामजद सहित 30 के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। शहर थाना प्रभारी प्रकाश चंद के अनुसार, टिकरी ब्राह्मण गांव निवासी साद ने दी शिकायत में कहा है कि उसकी शादी 2020 में गुरुग्राम स्थित देवीलाल कॉलोनी निवासी रिजवाना के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही उसकी ससुराल वाले उसपर घर जमाई बनने का दबाव बनाने लगे। उसके घर जमाई न बनने पर उसके साथ पहले भी कई बार मारपीट कर चुके है। जिसकी एक शिकायत उसने गुरुग्राम पुलिस को भी दी थी, लेकिन उसमें ससुराल वालों ने गलती मानकर राजीनामा कर लिया था। पीड़ित का आरोप है कि उसकी पत्नी दस दिन के लिए अपने मायके गई थी। उसका साला देवीलाल कॉलोनी गुरुग्राम निवासी इमरान अपने साथ 25-30 व्यक्तियों को लेकर उसकी पलवल पुराना जीटी रोड स्थित बाइकों पर लगने वाली टेप की दुकान पर आया और जब तक वह कुछ समझ पाता उन्होंने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि आरोपियों ने उसका मोबाइल फोन, गले से सोने की चैन व दुकान का केश जो उसकी जेब में रखा था करीब सात हजार रुपए लूट लिए। झगड़े का शोर सुनकर उसका चाचा अंसार (जो पास में ही शोकर की दुकान करता है) वहां आ गया और अन्य लोगों की मदद से उसे आरोपियों से बचाया। जिसके बाद आरोपी जाते-जाते उसे जान से मारने की धमकी देकर गए कि आज तो बचा लिया कभी मौका मिला तो जान से खत्म कर देंगे। उसका चाचा उसे घायल अवस्था में उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां उसे उपचार के लिए दाखिल करा दिया। पुलिस ने शिकायत पर उसके साले सहित 30 के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें