Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsBrezza hits auto in high speed teenager dies cousin injured

तेज रफ्तार ब्रेजा ने ऑटो में टक्कर मारी, किशोर की मौत, चचेरी बहन घायल

फरीदाबाद। राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़खल के समीप तेज रफ्तार ब्रेजा कार ने एक ऑटो...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादThu, 6 May 2021 11:20 PM
share Share
Follow Us on

फरीदाबाद। राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़खल के समीप तेज रफ्तार ब्रेजा कार ने एक ऑटो में टक्कर मार दी। हादसा इतना भयंकर था कि टक्कर लगते ही दोनों वाहन सड़क पर पलट गए। इससे ऑटो में सवार किशोर की मौत हो गई, जबकि चचेरी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद दोनों घायलों को एशियन अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने किशोर को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दिल्ली के मीठापुर गांव में रहने वाले महेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बुधवार को वह अपने 16 साल के बेटे मयूर व भतीज करिश्मा के साथ एनआईटी 2 में आया था। शाम को वहां से वापिस घर के जाने के लिए बेटा और भतीजी ऑटो में सवार हो गए। जबकि वह खुद पीछे स्कूटी पर चल रहा था। जब ऑटो राष्ट्रीय राजमार्ग पर बडखल फ्लाईओवर के ऊपर पहुचा तो पीछे से आ रही तेज रफ्तार ब्रेजा गाड़ी ने ऑटो में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ऑटो व ब्रेजा गाड़ी पलट गई। ऑटो में फंसे दोनों बच्चों को निकालकर सेक्टर-21 स्थित अस्पताल में पहुंचाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने मयूर को मृत घोषित कर दिया, जबकि उसकी चचेरी बहन उपचाराधीन है। पुलिस ने किशोर के शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों के हवाले कर दिया है। महेश की शिकायत पर आरोपित ब्रेजा गाड़ी के अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें