Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsBlood Donation Camp Organized at NIT-4 Income Tax Office 54 Donors Participate

शिविर में 54 अधिकारियों और कर्मचािरयों ने किया रक्तदान

फरीदाबाद के एनआईटी-4 स्थित आयकर कार्यालय में एक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें 54 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। प्रधान आयकर आयुक्त आनंद कुमार केडिया ने शिविर का शुभारंभ किया और रक्तदान के...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSun, 23 Feb 2025 11:20 PM
share Share
Follow Us on
शिविर में 54 अधिकारियों और कर्मचािरयों ने किया रक्तदान

फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। एनआईटी-4 स्थित आयकर कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 54 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। इस शिविर का शुभारंभ प्रधान आयकर आयुक्त आनंद कुमार केडिया ने किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान एक पुनीत कार्य है, जिससे जरूरतमंद मरीजों की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि रक्तदान से न केवल दूसरों की मदद होती है, बल्कि यह स्वयं रक्तदाता के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी होता है। कार्यालय में अमृता अस्पताल के सहयोग से लगाए गए शिविर में कार्यालय के कर्मचारियों सहित कई अन्य लोगों ने भी भाग लिया। इस दौरान रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए और उन्हें स्वस्थ रहने के लिए उचित परामर्श दिया गया। प्रधान आयकर आयुक्त आनंद कुमार ने कहा कि भविष्य में भी इस तरह के शिविर आयोजित किए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें