25 लाख रुपये से चका-चक होगा बीके

फरीदाबाद वरिष्ठ संवाददाता बादशाह खान अस्पताल को 25 लाख रुपये से चका-चक किया जाएगा। इसके साथ ही यहां उपचार के लिए आने वाले मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। वहीं, अस्पताल परिसर में साफ सफाई के साथ...

हिन्दुस्तान टीम फरीदाबादSat, 29 Dec 2018 05:19 PM
share Share

बादशाह खान अस्पताल की तस्वीर को 25 लाख रुपये से चमकाया जाएगा। इसके साथ ही यहां उपचार के लिए आने वाले मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। साथ ही अस्पताल परिसर में साफ सफाई के साथ ही पार्क में हर्बल पौधे भी लगाए जाएंगे। पुरस्कार की राशि आते ही सौंदर्यीकरण का काम शुरू हो जाएगा। कायाकल्प योजना के तहत फरीदाबाद और अंबाला कैंट का राजकीय अस्पताल संयुक्त रूप से प्रथम आया है। स्वच्छ भारत अभियान के तहत दोनों अस्पताल को 25-25 लाख रुपये नए वर्ष के पहले महीने में मिलेंगे। इसके लिए सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। इसके अलावा तीसरे, चौथे और अन्य स्थान पर आने वाले प्रदेश के अन्य अस्पतालों को तीन-तीन लाख रुपये दिए जाएंगे। बादशाह खान अस्पताल और अंबाला कैंट 85-85 फीसदी अंक लेकर प्रथम स्थान पर रहा है, जबकि पंचकूला का राजकीय अस्पताल 82 फीसदी अंक लेकर द्वितीय और रोहतक का राजकीय अस्पताल 81.7 फीसदी अंक लेकर तृतीय स्थान पर रह सकता है। प्रदेश के अस्पताल का हुआ था निरीक्षण : राज्य के सभी राजकीय अस्पतालों का केंद्र सरकार की टीम ने निरीक्षण किया था। इस दौरान अस्पताल का रख रखाव, स्वच्छता, कचरा प्रबंघन, ऑपरेशन के दौरान इंफेक्शन, मरीजों को मिलने वाली सहायक सुविधाओं सहित करीब सात बिंदुओं की जांच की गई थी। प्रत्येक बिंदुओं के लिए 10 अंक निर्धारित किए थे।पुरस्कार की राशि से मरीजों को मिलेंगी सुविधाएं : राजकीय अस्पताल में पुरस्कार की राशि से साफ सफाई को दुरुस्त करवाया जाएगा। इसके साथ ही शौचालय में राउंड द क्लाक पानी पर विशेष ध्यान देने का निर्णय लिया गया है। वार्ड के बेड पर लगे गद्दे, सफाई और दीवारों पर सफेदी की जाएगी। वहीं, वार्ड के बाहर मरीज के परिजनों के लिए बैठने के लिए सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। इसके अलावा उपचार के दौरान इंफेक्शन को नियंत्रित के साथ मरीज और उनके परिजनों के लिए अस्पताल परिसर में हर्बल पार्क को विकसित किया जाएगा। यह है योजना : केंद्र सरकार की ओर से करीब चार वर्ष पहले स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया गया था। इस योजना के तहत राजकीय अस्पतालों में मरीजों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाएं और स्वच्छता को एक साथ जोड़ा गया है। जिसे ‘कायाकल्प के नाम से जाना जाता है। मापदंड पर खरा उतरने पर केंद्र सरकार की ओर से अस्पताल प्रबंधन को 50 लाख रुपये दिया जाता है। इससे अस्पताल को अपडेट किया जा सके। गुणवत्ता नियंत्रण के प्रभारी डॉ. नवीन :पुरस्कार की राशि को अस्पताल के रख रखाव पर खर्च किया जाएगा। राशि आने के बाद किस मद में कितने पैसे खर्च होंगे टीम बनाकर ही खाका तैयार कर लिया जाएगा। इस पर किए जाएंगे खर्च : -अस्पताल परिसर में दवा का छिड़काव -अस्पताल के गेट पर जानवरों के लिए कैचर अपग्रेड होंगे-अस्पताल के सामने हरियाली -खुले जगहों पर मेडिकल के सामानों का रख-रखाव -पानी का सरक्षण, अस्पताल परिसर में पेयजन की नियमित आपूर्ति -वार्ड की सफाई-अस्पताल परिसर की साफ-सफाई-कार्य स्थल के मैनेजमेंट -अस्पताल से ऑपरेशन के दौरान निकलने वाले बायोमेडिकल - वेस्ट प्रोडक्ट का निस्पादननिरीक्षण के दौरान मिले थे अंक : अस्पताल के रख रखाव : 95 अंकस्वच्छता : 99 अंक कचरा प्रबंघन : 98 अंकऑपरेशन के दौरान इंफेक्शन नियंत्रण : 99 अंकअस्पताल में सहायक सुविधाएं : 38 अंक ( 50 अंक में )हाईजेनिक प्रोमोशन : 49 अंक ( 50 अंक में )अस्पताल के अलावा अन्य सुविधाएं : 91 अंक

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें