Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsBike rider dies due to car collision

गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार की मौत

पलवल/होडल। गांव सोन्ध की तरफ बाईक पर सवार होकर जा रहे एक युवक में सामने

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादWed, 21 Oct 2020 07:00 PM
share Share
Follow Us on
गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार की मौत

पलवल/होडल। गांव सोन्ध की तरफ बाईक पर सवार होकर जा रहे एक युवक में सामने से आ रही बुलेरो गाड़ी ने टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार रनवीर निवासी गांव सोन्ध की मौत हो गई। घटना के बाद बुलेरो चालक अपने वाहन सहित मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मृतक के परिजन की शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।

उदयवीर निवासी होडल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 19 अक्तूबर को वह बाइक पर सवार होकर होडल से सौनहद जा रहा था। उनकी बाइक के आगे उसका मामा रनवीर निवासी सौनहद भी बाइक पर सवार होकर गांव की तरफ जा रहा था। जब वह सौनहद बस स्टेंड के निकट पहुंचे तो सामने से आ रही बुलेरो गाड़ी ने रनवीर की बाइक में टक्कर मार दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद घायल को निकट के अस्पताल में ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने उदयवीर की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें