ऑडिटोरियम बिजली कनेक्शन न मिलने से शुरू नहीं हो पा रहा
बल्लभगढ़ में राजा नाहर सिंह की नगरी में तैयार हुआ सभागार बिजली के कनेक्शन के अभाव में शुरू नहीं हो पा रहा है। 16 साल में बनकर तैयार हुआ ऑडिटोरियम अब उद्घाटन के लिए सरकार से आठ लाख रुपये के बिजली...

बल्लभगढ़। राजा नाहर सिंह की नगरी में तैयार हुआ सभागार बिजली के कनेक्शन नहीं मिलने से शुरू नहीं हो पा रहा है। करीब 16 साल में रगड़-रगड़ कर तैयार हुआ ऑडिटोरियम का काम करीब-करीब पूरा तो हो चुका हैं, लेकिन अब बिजली के कनेक्शन के लिए लोक निर्माण विभाग के बिजली विभाग को सरकार से आठ लाख रुपये नहीं मिल पा रहे हैं। लोक निर्माण विभाग के बिजली विभाग ने ऑडिटोरियम में 320केवीए का जरनेटर सेट तो लगाया हुआ हैं,लेकिन बिजली का कनेक्शन नहीं होने से ऑडिटोरियम का काम पूरा नहीं हो रहा है। यहीं कारण है कि इसका उदघाटन भी अधर में लटका हुआ है। अब सवाल खड़ा हो रहा है कि आखिर तैयार हुआ सभागार शहरवासियों को कब मिलेगा।
इतना जरूर है कि सभागार के मिलते ही शहर सहित आसपास की शिक्षण,सामाजिक संस्थाओं सहित अन्य बड़े आयोजन करने वालों को अन्य जगह नहीं जाना पड़ेगा। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का दावा है बिजली का कनेक्शन लगते ही कुछ ही दिन में ट्रायल हो जाएगी। इसके बाद विभाग कभी भी उदघाटन के लिए विधायक मूलचंद शर्मा से समय ले सकते हैं। इधर, विधायक मूलचंद शर्मा ने कहा कि सभागार का शुभारम्भ मुख्यमंत्री नयाब सिंह सैनी करेंगे और जब भी वह समय देंगे उसके अनुसार उदघाटन करा दिया जाएगा।
बता दे कि सभागार को फाइनल टच दिया जा रहा है। निर्माणाधीन सभागार में हर प्रकार की सुविधाओं को मुहैया कराने के लिए तैयारी करीब-करीब पूरी कर ली गई है। सभागार में अंदर आराम दायक 500 कुर्सियां लगा दी गई। स्टेज को बेहद खूबसुरत ढ़ग से तैयार किया गया है। सभागार को पूरी तरह वातानुकूूलित करने केलिए उसमें यूनिट लगाई गई है। ताकि सभागार में बैठने वाले लोगों को किसी प्रकार की गर्मी का सामना नहीं करना होगा। सभागार में उत्तम क्वालिटी का म्यूजिक सिस्टम भी लगाया गया हैं। इसके बाद सभागार में कार्यक्रम करने वालों को बाहर से म्यूजिक सिस्टम नहीं लगवाना पड़ेगा। इसके अलावा सभागार में लाइटें, पर्दे, साउड सिस्टम आदि साज-सज्जा के काम को पूरा कर लिया गया है। बाहरी हिस्से में शीशे आदि लगा दी गए हैं। बाहर के हिस्से में सफाई का काम चल रहा है।
सभागार के कार्य की शुरूआत 2009 से हुई
सभागार का शिलान्यास वर्ष 2009 में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किया था। उसके बाद 13 जुलाई 2014 को तत्कालीन सीपीएस शारदा राठौर ने इसका निर्माण शुरू कराया। अक्टूबर 2014 में कांग्रेस सरकार के जाने के बाद बीजेपी ने सत्ता संभाल ली। उसके बाद पूर्व मंत्री एवं विधायक मूलचंद शर्मा ने पुन: इसके कार्य का शुभारम्भ 2014 में किया। सभागार का निर्माण कार्य भाजपा की सरकार में करीब 10 साल तक चलता रहा, लेकिन इसका शुभारम्भ आज तक नहीं हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।