कोरोना से लड़ाई::::::स्लम बस्तियों और पिछड़ी कॉलोनियों में कोरोना
कोरोना से लड़ाई::::::स्लम बस्तियों और पिछड़ी कॉलोनियों में कोरोना संक्रमण के फैलाव का खतरा बढ़ानियों में कोरोना संक्रमण के फैलाव का खतरा बढ़ा...
बस्तियों में नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का पालन
12 नवंबर तक लगेंगे निशुल्क कोरोना जांच शिविर
फरीदाबाद। वरिष्ठ संवाददाता
जिले की स्लम बस्तियों और पिछड़ी कॉलोनियों में कोरोना संक्रमण के फैलाव का खतरा बढ़ रहा है। बीते एक सप्ताह के आंकड़े इसकी तस्दीक करते हैं। पचास फीसदी से अधिक संक्रमण के मामले ऐसे इलाकों से आ रहे हैं। इन इलाकों में शारीरिक दूरी और मास्क पहने के नियम का पालन नहीं हो रहा है। साथ ही कंटेंनमेंट जोन में नियमों का पालन नहीं हो रहा है।
बीते सात दिन में आए करीब 1692 नए कोरोना संक्रमित मामलों में से करीब 926 पिछड़ी कॉलोनियों और स्लम बस्तियों से मिले हैं। डबुआ कॉलोनी और संजय कॉलोनी में प्रतिदिन कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इन इलाकों में संक्रमण की कड़ी तोड़ने के लिए जांच बढ़ाने का कोई विशेष अभियान शुरू नहीं किया है। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग 12 नवंबर तक जिले में प्रतिदिन पांच निशुल्क कोरोना जांच शिविर लगाएगा, मगर इनमें अधिकांशत: गांव और पॉश इलाके शामिल हैं।
12 नवंबर तक शिविर में कोरोना की निशुल्क जांच
त्योहारों के मद्देनजर कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका के चलते स्वास्थ्य विभाग विभिन्न् इलाकों में प्रतिदिन पांच निशुल्क जांच शिविर लगता है, जहां आम लोग 12 नवंबर तक कोरोना की जांच करा सकते हैं। विशेषज्ञ मानते हैं कि जांच बढ़ेगी तो संक्रमण की कड़ी को तोड़ा जा सकता है। इन शिविरों में रैपिड एंटीजन और आरटीपीसीआर जांच होती है। शिविरों के अलावा सरकारी अस्पतालों में पहले की तरह जांच की जा रही है।
बीते दो महीने में आए आधे संक्रमित मरीज
सितंबर और अक्तूबर में संक्रमण दर 11 फीसदी से कम नहीं हुई। परिणामत: इन दो महीनों में ही करीब आधे कोरोना संक्रमित मरीज आए। 31 अक्तूबर तक जिले में आए 25295 संक्रमितों में से सितंबर में 7135 और अक्तूबर में 5315 मिले, जो करीब 50 फीसदी है। वहीं, 12682 मरीज पहले छह महीनों में आए थे। फरीदाबाद में पहला कोरोना संक्रमित मरीज 16 मार्च को सामने आया था। नवंबर में सक्रमण दर और संक्रमित मरीजों के तेजी से मिलने का सिलसिला जारी है। नवंबर के पहले दो दिन में 14.38 फीसदी की संक्रमण दर से 519 संक्रमित मरीज मिले हैं। यही फरीदाबाद के लिए चिंता का विषय है, जबकि हरियाणा में संक्रमण दर 6.36 फीसदी है।
त्योहारों के मद्देनजर संक्रमण फैलने की आशंका बढ़ गई है, इसलिए विभिन्न् इलाकों में निशुल्क कोरोना जांच शिविर लगाए जा रहे हैं, जो इलाके इसमें छूट गए हैं, वहां भी शिविर लगाए जाएंगे।
आरएस पूनिया, जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी
-------------------------
यहां लगेंगें निशुल्क कोरोना जांच शिविर
3 नवंबर : गांव मोहना, राजकीय महिला कॉलेज सेक्टर-16, वाईएमसीए विश्विद्यालय सेक्टर-छह,
4 नवंबर : आजाद नगर गांव मुजेसर, गांव मच्छगर, गांव नेकपुर, गांव खेड़ी खुर्द व जवाहर कॉलोनी खंड-बी
5 नवंबर : गांव खेड़ी कलां, गांव मुजेसर की नई बस्ती, सेक्टर-दो का सामुदायिक केंद्र, गांव फतेहपुर बल्लिौच और सेक्टर-22 में यूएचसी संजय कॉलोनी
6 नवंबर : ऊंचा गांव बल्लभगढ़, गांव छायंसा, गांव नई भूपानी, भाटिया कॉलोनी व इंदिरा कॉलोनी
7 नवंबर : गांव मेवला महाराजपुर, गांव सीकरी, आरपीएस ग्रीन वैली सूरजकुंड, अजरौंदा एसी नगर व भगतसिंह कॉलोनी।
8 नवंबर : गांव सुनपेड, राम नगर-एसी नगर, शहीदनगर झुग्गी संजय कॉलोनी, वाल्मीकि मंदिर कल्याणपुरी, राजकीय वद्यिालय राहुल कॉलोनी,
9 नवंबर : गांव प्याला, गांव पाली के बारातघरमें, गांव राजपुर फुलेहरा, शिवदुर्गा विहार व कृष्णा कॉलोनी
10 नवंबर : गांव फज्जुपुर खेड़ी कलां, गांव दयालपुर, गांव सिकरौना, गांव अमीपुर, महावीर कॉलोनी बल्लभगढ़,
11 नवंबर : गांव बदरपुर सैद, गांव बड़खल, गांव झाड़सैतली, सुभाष कॉलोनी, बी-ब्लॉक डबुआ कॉलोनी,
12 नवंबर : गांव अनंगपुर, गांव अमीपुर, किसान भवन बल्लभगढ़, गांव नरियाला व गांव गाजीपुर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।