पलवल, जेवर हवाई अडडे तक पहुंचाएंगे मेट्रो: मूलचंद शर्मा
-वर्ष 2027 तक पूरी तरह बदल जाएगा बल्लभगढ़ -बल्लभगढ़ के विधायक एवं पूर्व पलवल, जेवर हवाई अडडे तक पहुंचाएंगे मेट्रो: मूलचंद शर्मापलवल, जेवर हवाई अडडे तक
-वर्ष 2027 तक पूरी तरह बदल जाएगा बल्लभगढ़ -बल्लभगढ़ के विधायक एवं पूर्व मंत्री ने सीकरी में किया कार्यकर्ता सम्मलेन
-राशन के डिपो होल्डरों को राशन ठीक बाटने दी चेतावनी
बल्लबगढ़,संवाददाता। बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र से तीसरी बार विधायक बने मूलचंद शर्मा ने दावा किया कि जल्द ही पलवल और जेवर हवाई अड्डे तक मेट्रो पहुंचाने का काम किया जाएगा। इतना ही नहीं वर्ष 2027 तक बल्लभगढ़ विकास के मामले में पूरी तरह बदल जाएगा। वह रविवार को सीकरी स्थित मिलन रिजॉर्ट में आयोजित धन्यवाद समारोह में भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच बोल रहे थे।
समारोह में विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने समारोह में पहुंचने पर कार्यकर्ताओं का धन्यवाद और उनका माला पहनाकर सम्मान किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जल्द ही सोहना रेलवे फ्लाईओवर को चौड़ा करने और मुजेसर रेलवे अंडरपास का काम शुरू हो जाएगा। मोहना रोड एलिवेटेड का काम हो शुरू हो चुका है। उन्होंने दावा किया कि सेक्टर-23 में बनाए जाने वाले नए काॅलेज के भवन का भी काम जल्द शुरू कराएंगे। फिलहाल इस कॉलेज की कक्षाएं खेड़ी गुजरान स्थित कॉलेज में चल रही है। इस मौके पर विधायक मूलचंद शर्मा ने मंच से राशन डिपो होल्डर्स को चेतावनी देते हुए कहा कि गरीब के राशन पर डाका न डालें। सरकार का पूरा राशन लाभार्थी को दें। यदि उन्हें शिकायत मिली तो सख्त कार्यवाही कि जाएगी। उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद कार्यकर्ताओं का सम्मान और धन्यवाद नहीं किया जाए तो वह चुनाव अधूरा रहता है।
जब भाजपा सरकार काम करती तो विपक्षियों को दर्द क्यों होता है? इस मौके पर भाजपा के फरीदाबाद जिलाध्यक्ष राजकुमार बोहरा, भाजपा के वरिष्ठ नेता संदीप जोशी, पूर्व विधायक राजेंद्र बीसला, दयाचंद यादव, हरको बैंक के चेयरमैन हुक्म सिंह भाटी, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश महामंत्री रामेश्वर प्रजापति,ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष भगवान सिंह, भाजपा जिला महामंत्री मनोज वशिष्ठ, भाजपा नेता टिपरचंद शर्मा, विधानसभा के प्रभारी मूलचंद मित्तल, संयोजक महावीर सैनी, तीनों मंडलों के अध्यक्ष अनुराग गर्ग, कैलाश वशिष्ठ और गजेंद्र वैष्णव एवं उद्योगपति सामाजिक संस्थाओं के साथ-साथ बल्लभगढ़ विधानसभा के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
----
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।