दो कॉलम-- एफएमडीए को 20 नए ट्यूबवेल लगाने के आदेश
बल्लभगढ़ में पानी के लिए लगाए जाएंगे 20 ट्यूबवेल -विधायक मूलचंद शर्मा ने बैठक
बल्लभगढ़ में पानी के लिए लगाए जाएंगे 20 ट्यूबवेल -विधायक मूलचंद शर्मा ने बैठक में एफएमडीए को दिए आदेश
-विधानसभा क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं को लेकर विधायक ने अधिकारियों के साथ की बैठक
-बैठक में विभागों के लचर कार्य प्रणाली पर विधायक ने जताया रोष
-कहा क्षेत्र स्थित सभी नालियों का जल्द की जाए सफाई
बल्लभगढ़, संवाददाता। बल्लभगढ़ में पेयजल समस्या को दूर करने के लिए एफएमडीए जल्द ही 20 ट्यूबवेल लगाएगा। ताकि गर्मियों में लोगों को राहत मिल सके। इसके अलावा सीवर समस्या को दूर करने के लिए बड़ी लाइनों की सफाई भी करवाई जाएगी। यह फैसला उपमंडल स्तरीय एफएमडीए और निगम के अधिकारियों के साथ पूर्व मंत्री एवं विधायक मूलचंद शर्मा की अध्यक्षता में हुए बैठक में लिया गया। इस दौरान विधायक दोनों विभागों के अधिकारियों के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि सीवर व्यवस्था बदहाल होने के कारण उन्हें हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में 10 हजार वोट कम मिले हैं।
इस बैठक में एफएमडीए के मुख्य अभियंता विशाल बंसल सहित कई कार्यकारी अभियंता, एसडीओ, जेई आदि मौजूद थे, जबकि नगर निगम की ओर से कार्यकारी अभियंता ओमदत्त सहित एसडीओ अमित चौधरी और कई जेई मौजूद थे। इस मौके पर एसडीएम मयंक भारद्वाज, संयुक्त आयुक्त करण सिंह सहित भाजपा नेता टिपर चंद, व्यापारी नेता प्रेम खट्टर, राहुल गोयल, लखन बेनिवाल, पारस जैन सहित काफी संख्या में अलग-अलग वार्ड के भाजपा नेता, पूर्व पार्षद आदि मौजूद रहे।
बैठक के शुरूआत से दोनों विभागों के अधिकारियों में काम करने को लेकर तालमेल की काफी कमी नजर आई। दोनों विभागों के अधिकारी एक-दूसरे खामियों को उजागर करते हुए नजर आए। इसी बीच विधायक ने मौके पर मौजूद अधिकारियों से नाराज भी हुए। इस दौरान विधायक ने सबसे पहले पानी समस्या को दूर करने के सख्त आदेश दिए। इस दौरान एफएमडीए के मुख्य अभियंता विशाल बंसल ने अपने विभाग की कार्य योजना की जानकारी विधायक को दी। विधायक ने उन्हें आदेश दिए कि जल्द ही क्षेत्र में 20 ट्यूबवेल लगाकर पानी की समस्या को दूर किया जाए। इसके अलावा अनाज मंडी व सब्जी मंडी में जलभराव की समस्या को भी दूर करने के आदेश दिए गए।
इसके अलावा विधायक ने एफएमडीए के अधिकारी से करीब छह माह पहले अलाट हुए गांव सिही वाले नाले के निर्माण को लेकर जानकारी मांगी। इस मामले में मुख्य अभियंता विशाल बंसल ने विधायक को भरोसा दिलाया कि नाले का निर्माण करने वाले ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट कर काम एक सप्ताह में शुरू कर दिया जाएगा। इसी बीच शहर की सीवर समस्या को लेकर मुख्य अभियंता विशाल बंसल ने विधायक को भरोसा दिलाया कि वह मुख्य लाइनों को जल्द से जल्द साफ करा देेंगे। जिसके बाद सीवर की समस्या कई साल के लिए निपट जाएगी।
निगम अधिकारियों को पेंच वर्क के दिए आदेश
विधायक ने नगर निगम के अधिकारियों को आदेश कि वह पानी, सीवर, पेंच वर्क, स्ट्रीट लाइट और सफाई व्यवस्था को पूरी तरह दुरूस्त करने के लिए सख्य आदेश दिए। ताकि क्षेत्र की जनता को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो।
डेयरियों को शहर से बाहर निकालने के आदेश
विधायक मूलचंद शर्मा ने फरीदाबाद नगर निगम के अधिकारियों को आदेश किए कि वह शहर में चलने वाले डेयरियों की जानकारी हासिल कर उन्हें शहर से बाहर निकालने की कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि डेयरियों के चलते शहर की सीवर व्यवस्था पूरी तरह चौपट रहती है।
दीवाली से पहले शहर की लाइटें को दुरूस्त
दीवाली से पहले शहर की सभी स्ट्रीट लाइटें दुरूस्त हो, इसके लिए विधायक ने निगम के अधिकारियो को सख्त आदेश दिए।
--------------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।