बल्लभगढ़ तहसील में सर्वर डाउन होने से दो बजे तक नहीं हुई रजिस्ट्री
बल्लभगढ़ तहसील में मंगलवार को इंटरनेट सर्वर डाउन होने के कारण सुबह से दो बजे तक रजिस्ट्री नहीं हो सकी। इससे संपत्तियों का पंजीकरण कराने आए लोग परेशान हुए और सरकार के खिलाफ रोष जताया। लोगों ने कहा कि...
बल्लभगढ़। बल्लभगढ़ उपमंडलस्तरीय कार्यालय स्थित तहसील में मंगलवार इंटरनेट सर्वर डाउन होने से सुबह से लेकर दो बजे तक रजिस्ट्री नहीं हो सकी। जिससे इंतजार करने के बाद संपत्तियों का पंजीकरण कराने आए लोगों को काफी परेशान होना पड़ा। इससे खफा लोगों नें तहसील और सरकार के खिलाफ रोष जताया है। लोगों ने बताया कि सर्वर डाउन की वजह से वे सुबह से इंतजार रहे और दोपहर बाद सर्वर ने काम करना शुरू किया। तहसील कार्यालय में सर्वर डाउन होेने से रजिस्ट्री क्लर्क अपने कमरे में खाली बैठे रहे, जबकि कंप्यूटर ऑपरेटर अपनी-अपनी सीटों से गायब थे। इस दौरान नाराज लोगों को तहसील कार्यालय के कारिंदों ने आश्वासन देते हुए कहा कि इसमें उनकी कोई गलती नहीं है, मुख्यालय की ओर से ही सर्वर डाउन हो गया है। लोगों ने कहा कि टोकन लेने के बावजूद भी उन्हें रजिस्ट्री कराने के लिए काफी परेशान होना पड़ा। उन्होंने कहा कि कभी तहसील का सर्वर डाउन हो जाता है तो कभी तहसीलदार छुट्टी पर चले जाते हैं। उन्होंने कहा कि तहसीलदार अक्सर सीट पर नहीं मिलती हैं और नायब तहसीलदार को शायद आज तक देखा नहीं है। मौके पर मौजूद महेंद्र, संदीप, विनोद, बलवान व मनोज ने बताया कि तहसील का सर्वर डाउन होने से उन्हें इंतजार करना पड़ रहा है।
रजिस्ट्री क्लर्क, सचिन : सर्वर डाउन होने की जानकारी नहीं है। मै तो अपने कमरे बैठा था। मेरे हिसाब से तो सुबह से ही रजिस्ट्री हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।