Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsBallabgarh Registry Clerk Assaulted by Lawyers Over Work Pressure

रजिस्ट्री क्लर्क के साथ वकीलों ने हाथापाई की

बल्लभगढ़ में तहसील कार्यालय में रजिस्ट्री क्लर्क भूपेंद्र के साथ कुछ वकीलों ने हाथापाई की। क्लर्क ने आरोप लगाया कि उन पर गलत काम करने का दबाव बनाया जा रहा था। उन्होंने जिला उपायुक्त से शिकायत की,...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादFri, 21 Feb 2025 11:37 PM
share Share
Follow Us on
रजिस्ट्री क्लर्क के साथ वकीलों ने हाथापाई की

बल्लभगढ़, संवाददाता। उपमंडल स्तरीय कार्यालय में स्थित तहसील कार्यालय में तैनात रजिस्ट्री क्लर्क के साथ कुछ वकीलों ने हाथापाई कर दी। क्लर्क का आरोप उस पर गलत काम के लिए दवाब बनाया जा रहा था, जबकि उसे ड्यूटी ज्वाइन करे चंद ही दिन हुए हैं। उसने इस मामले में जिला उपायुक्त से शिकायत की तो उन्होंने एसडीएम को लिखित शिकायत देकर कार्रवाई कराने का भरोसा दिलाया। तहसील कार्यालय में तैनात रजिस्ट्री क्लर्क भूपेंद्र ने कुछ दिन पहले ही बल्लभगढ़ में चार्ज संभाला है। उनका कहना है कि जिस कारण उन्हें काम समझने में समय लग रहा है। किन्तु कुछ एडवोकेट उन पर काम करने का दवाब बना रहे थे। उसने मना कर दिया। इस बात पर नाराज एडवोकेट ने उनके साथ हाथापाई कर सरकारी काम में वाधा डाली। जिसकी जानकारी उन्होंने तहसीलदा भूमिका लांबा को और बाद में एसडीएम मयंक भारद्वाज को दी। क्लर्क भूपेंद्र का कहना है कि देर शाम तक उस पर समझौता करने का दवाब बनाया जाता रहा। शुक्रवार की सुबह उसने इस मामले में जिला उपायुक्त से मुलाकात की। जिस पर उन्होंने एसडीएम को लिखित शिकायत करने के आदेश दिए। उसने इस मामले में एसडीएम को शिकायत दे दी है।

क्लर्क ने लिखित शिकायत दे दी है। सीसीटीवी कैमरे की फुटैज लेकर अवश्य ही कार्रवाई की जाएगी। -मयंक भारद्वाज, एसडीएम, बल्लभगढ़

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें