Hindi Newsएनसीआर न्यूज़फरीदाबादBallabgarh Ration Depot Holders Face Financial Struggles Due to Unpaid Commissions

राशन डिपो होल्डरों का छह माह से कमीशन अटका

बल्लभगढ़ के राशन डिपो धारकों को पिछले छह माह से कमीशन नहीं मिला है। डिपो धारक अपनी जेब से खर्च कर रहे हैं, जिससे उनके जीवन यापन में कठिनाई हो रही है। अधिकारी जांच का आश्वासन देते हैं, लेकिन कोई...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSat, 9 Nov 2024 11:09 PM
share Share

बल्लभगढ़, संवाददाता। सरकारी राशन की डिपो बल्लभगढ़ के संचालकों को सरकार की ओर मिलने वाला कमीशन पिछले छह माह से नहीं मिल रहा है। इतना ही नहीं कट्टे उतारने का भाड़ा सहित अन्य प्रकार के खर्चे डिपो होल्डर को अपनी जेब से खर्च करना पड़ रहा है। ऐसे में सवाल खड़ा हो रहा है कि जब समय पर कमीशन नहीं मिलेगा तो डिपो होल्डर अपना व अपने परिवार का किस प्रकार गुजारा चलाएगा। बल्लभगढ़ में 265 डिपो होल्डर हैं,लेकिन मौजूदा में 188 डिपो होल्डर है। जिनकी सप्लाई नियमित रूप से चल रही है। एक डिपो होल्डर को 2 रुपये किलो गेहूं व बाजरे पर कमीशन मिलता है यानि एक व्यक्ति को पांच किलो राशन मिलता है। इस कारण प्रति व्यक्ति डिपो होल्डर को 10 रुपये कमीशन के रूप में मिलते हैं। इसी प्रकार चीनी पर मात्र 8 पैसे प्रति किलो और तेल पर 80 पैसे प्रति लीटर कमीशन मिलता है। एक डिपो होल्डर को करीब 12-15 हजार रुपये प्रति माह कमीशन बनता है। इसके अलावा डिपो होल्डर का आरोप है कि जब उनके डिपो पर गेहूं-बाजरा ट्रक लेकर आता हैं तो उसे भी उतारने के लिए करीब 7 रुपये प्रति कट्ट लिया जाता है। इसके अलावा तेल की पेट्टी को उतारने के लिए प्रति पेटी 10 रुपये डिपो होल्डर से वूसला जाता है। इतना ही नहीं डिपो होल्डर का आरोप है कि 50 किलो के गेहूं के कट्टे 52 किलो का कहकर उतारा जाता है। डिपो होल्डर का आरोप है कि यदि कुछ बोले तो कार्रवाई कराने की धमकी दी जाती है। डिपो होल्डरो का कहना है कि मई 2024 से उन्हें कमीशन नहीं मिला है। उनका कहना है कि यदि मासिक रूप से कमीशन मिल जाए तो किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी और डिपो होल्डर को गलत रास्ता नहीं अपनाना पड़ेगा। इस संदर्भ में खाद्ध एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों से शिकायत की गई हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती है।

सीमा, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक : छह माह से कमीशन नहीं मिला। इस प्रकार की कोई बात नहीं है। चैक करा लेते हैँ। कट्टा उतारने का 7 रुपये प्रति बैग लिया जा रहा है तो उसकी जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें