शहर के प्रमुख रोड के सेंटर वर्ज हुए बदहाल
बल्लभगढ़ शहर की प्रमुख सड़कों के सेंटर वर्ज बदहाल स्थिति में हैं। तिगांव रोड और सीही गेट रोड पर लोहे की ग्रिलें टूटी हुई हैं और गड्ढे भी हो रहे हैं। नगर निगम प्रशासन ने 9 साल से इन सड़कों का ध्यान नहीं...
बल्लभगढ़,संवाददाता। बल्लभगढ़ शहर की सभी प्रमुख रोड का सेंटर वर्ज बदहाल हो चुका है। कहीं पत्थर उखड़े हुए हैं तो कहीं लोहे की ग्रिल टूटी और टेढ़ी हुई पड़ी है। नगर निगम प्रशासन को शायद कोहरे के दौरान किसी बडे़ हादसे का इंतजार है। इधर, तिगांव रोड को निगम प्रशासन ने एफएमडीए को ट्रांसफर कर दिया हैं। लोगों को शहर की सड़कों के बदहाल सेंटर वर्ज के ठीक होने का इंतजार है। अंबेडकर चौक से तिगांव की ओर जाने वाली सड़क शहर की काफी व्यस्तम रोड है। इस रोड के सेंटरवर्ज का बेहद बुरा हाल है। इस रोड पर लगी लोहे की ग्रिल जगह-जगह से टूटी और टेडी हो चुकी है। सेंटर वर्ज पर जगह-जगह पत्थर उखड़े हुए हैँ। इतना ही नहीं सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो रहे हैं। इसके अलावा इस रोड के सेंटरवर्ज पर पेड़-पौधे लगाए गए टी-गार्ड भी बदहाल स्थिति में है। लोगों का आरोप हैं कि फरीदाबाद नगर निगम प्रशासन ने पिछले करीब 9 साल से इस सड़क की सुध नहीं ली। अब पता चला है कि इस रोड को अब निगम प्रशासन ने एफएमडीए को सौंप दिया है। इधर, एफएमडी के अधिकारी दावा कर रहे हैं कि तिगांव रोड के सेंटरवर्ज को दुरूस्त कराने के लिए टैंडर लगा दिया गया है। फिलहाल ग्रेप-4 लगा हुआ हैं, उम्मीद है कि जनवरी से इस रोड के सेंटरवर्ज और गड्ढों को दुरूस्त करा दिया जाएगा।
शहर का सीही गेट रोड भी शहर का प्रमुख रोड है। महाराजा अग्रसैन चौक से सेक्टर-3 व मोहना रोड जोड़ने वाली इस रोड पर लगी लोहे की ग्रिल जगह-जगह टूटी होकर टेढ़ी हुई पड़ी है। कई जगह से ग्रिल रोड तक बाहर आ रही है। इसके अलावा सेंटर वर्ज के जगह-जगह से पत्थर तक टूटे पडे़ हैं। जिनका वर्षों से रखरखाव तक नहीं हुआ है। आरोप है कि इसी रोड पर सेंटर वर्ज पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा तक किया हुआ है। जिस कारण लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी होती है। शहर के अस्पताल रोड और चावला कॉलोनी में 100 फुट रोड पर लगी लोहे की ग्रिल व पत्थर जगह-जगह से उखड़े पड़े हैं। इन दोनों रोड से हजारों वाहन चालकों की प्रतिदिन आवाजाही रहती है। लोगों का आरोप है कि निगम प्रशासन को शायद किसी बड़े हादसे का इंतजार है।
फरीदाबाद नगर निगम के अधीन आने वाली बल्लभगढ़ शहर की सभी रोड के सेंटरवर्ज को जल्द से जल्द दुरूस्त कराने के लिए इस्टीमेंट तैयार कराया गया है। जल्द ही रोड पर काम होता नजर आएगा। ग्रेप-4 हटते ही काम शुरू कराया जाएगा।
- ओ.पी.कर्दम, कार्यकारी अभियंता, नगर निगम :
बल्लभगढ़ का तिगांव रोड एफएमडीए दुरूस्त करेगा। सेंटरवर्ज को ठीक कराने के लिए टैंडर लगा दिया गया है। जनवरी तक अवश्य ही काम शुरू कर दिया जाएगा।
- विनय ढुल, कार्यकारी अभियंता, एफएमडीए
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।