Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsAwareness Seminar on Heart Attack Prevention Held in Faridabad

हार्ट अटैक से बचाव के लिए जागरूकता सेमिनार आयोजित

फरीदाबाद में ह्यूमन लीगल ऐड एंड क्राइम कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन और बत्रा हॉस्पिटल ने हार्ट अटैक से बचाव पर जागरूकता सेमिनार आयोजित किया। डॉ. पंकज बत्रा ने हार्ट अटैक के कारण और बचाव के तरीकों पर चर्चा की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSat, 18 Jan 2025 09:32 PM
share Share
Follow Us on

फरीदाबाद। ह्यूमन लीगल ऐड एंड क्राइम कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन और बत्रा हार्ट एंड मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल ने हार्ट अटैक से बचाव पर जागरूकता सेमिनार आयोजित किया। बत्रा अस्पताल के चेयरमैन डॉ. पंकज बत्रा ने हार्ट अटैक के कारण, लक्षण और बचाव के तरीकों पर चर्चा की। उन्होंने सीपीआर तकनीक समझाई, जिससे आपातकालीन स्थिति में मरीज को अस्पताल तक सुरक्षित पहुंचाया जा सके। डॉ. बत्रा ने तनाव, डायबिटीज और ब्लड प्रेशर को हार्ट अटैक का मुख्य कारण बताया। उन्होंने स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और व्यायाम करने पर जोर दिया। कार्यक्रम में उपस्थित एनजीओ सदस्यों ने डॉ. बत्रा को सम्मानित किया। --------

सेंट कोलंबस स्कूल में कक्षा 12वीं के लिए विदाई समारोह आयोजित

फरीदाबाद। सेंट कोलंबस स्कूल, दयाल बाग में कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए विदाई समारोह आयोजित किया गया। उपाध्यक्ष सुमित चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कक्षा 11वीं के छात्रों ने नृत्य और संगीत की प्रस्तुतियां दीं। छात्रों ने अपने विद्यालयी अनुभव साझा किए। मिस कोलंबियन अक्षरा राणा और मिस्टर कोलंबियन अभिनव चुने गए। निदेशिका संगीता भाटी ने छात्रों को पुरस्कार और मोमेंटो भेंट किए। उन्होंने छात्रों को जीवन में सभी चुनौतियों का सामना कर सफलता प्राप्त करने की प्रेरणा दी। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

---------

ठंड से बचाव के लिए गरीबों को बांटे गए कंबल

फरीदाबाद। सरस्वती विद्या मंदिर एजुकेशनल सोसाइटी ने कड़ाके की ठंड से जूझ रहे गरीबों को राहत देने के लिए शहर के विभिन्न स्थानों पर कंबल और रजाइयां वितरित कीं। उत्तर भारत में शीतलहर के कारण लोग ठिठुर रहे हैं। रात के समय घना कोहरा और ठंड स्थिति को और गंभीर बना रही है। इस नेक कार्य से गरीबों ने राहत की सांस ली और नगरवासियों ने समिति का धन्यवाद किया। सोसाइटी ने ठंड में जरूरतमंदों की मदद करने के अपने संकल्प को दोहराया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें