Hindi Newsएनसीआर न्यूज़फरीदाबादAvatar Singh Bhadana received the Kisan Ratna Award

अवतार सिंह भड़ाना को किसान रत्न सम्मान मिला

पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना किसान रत्न सम्मान मिलान से सम्मानित किया है। यह सम्मान उन्हें पिछले दिनों झज्जर जिले के गांव ढाकला में आयोजित एक किसान...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादMon, 11 Jan 2021 11:20 PM
share Share

फरीदाबाद के पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना को किसानों के हितों में बेहतर कार्य करने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा सर्व खाप पंचायत भारत वर्ष द्वारा किसान रत्न सम्मान से सम्मानित किया है। यह सम्मान उन्हें पिछले दिनों झज्जर जिले के गांव ढाकला में आयोजित एक किसान महापंचायत में दिया गया। भड़ाना ने सोमवार को जारी बयान में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस महापंचायत का आयोजन धनखड़ खाप-12 ढाकला के प्रधान डा. ओमप्रकाश धनखड़ द्वारा किया गया, जबकि इस मौके पर कई विधायक, पूर्व विधायकों सहित अहलावत खाप के अध्यक्ष जयसिंह अहलावत व मनराज गुलिया, लाडपुर बादली सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे। यह सम्मान मिलने पर पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना ने खाप पंचायतों एवं किसानों का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने सदैव किसानों के हितों के लिए कार्य किया है और वह सर छोटूराम, चौ. चरण सिंह व चौ. देवीलाल की नीतियों पर चलते हुए किसानों की आवाज को बुलंद करने कभी पीछे नहीं हटे है और भविष्य में भी वही किसानों की आवाज ऐसे ही बुलंद करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि अंग्रेजों के शासनकाल में किसानों को दमनकारी नीतियों के चलते कुचलने का काम किया गया था, लेकिन उस दौरान सर छोटूराम ने किसानों की आवाज बनकर अंग्रेजों से लोहा लिया था। भड़ाना ने किसान आंदोलन को अपना समर्थन पलवल में बैठे किसानों के बीच जाकर दिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें