स्मार्ट सिटी में ऑटो चालकों की हड़ताल से यात्री दिनभर भटके
बल्लभगढ़ में ऑटो चालकों ने ट्रैफिक पुलिस द्वारा चालान करने के खिलाफ हड़ताल की। उन्होंने सवारियों से भरे ऑटो खाली कराए, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हड़ताल तीन दिन चलेगी। इस दौरान सिटी...
बल्लभगढ़/फरीदाबाद। ट्रैफिक पुलिस की तरफ से लगातार चालान करने के विरोध में शुक्रवार सुबह ऑटो चालकों ने हड़ताल कर दी। ऑटो चालकों की यूनियन ने इस दौरान सवारियों से भरे ऑटो खाली कराए। दोपहर तक यात्री ऑटो के इंतजार में इधर-उधर भटकते रहे। दोपहर बाद कुछ ऑटो सड़कों पर लौट आए। ऑटो चालकों की हड़ताल से सिटी बसें खचाखच भरकर चलीं। ऑटो यूनियन के मुताबिक यह हड़ताल तीन दिन तक चलेगी। नीलम-बीके चौक, ओल्ड फरीदाबाद, डबुआ कॉलोनी, सराय ख्वाजा, खेड़ी पुल, बल्लभगढ़ से चंदावली आईएमटी की ओर आगे ग्रामीण क्षेत्र में आने-जाने वाले ऑटो पूरी तरह बंद होने से यात्री बेहद परेशान रहे।
नौकरीपेशा लोगों को पैदल गंतन्य तक पहुंचना पड़ा। इस दौरान सिटी बस सेवा और ग्रामीण आंचल में चलने वाली बसों में काफी भीड़ रही। शुक्रवार की सुबह से ऑटो चालक बीके चौक, चंदावली मोड़, मोहना रोड, सोहना मोड सहित विभिन्न स्थानों पर इकह्वा होना शुरू हो गए थे। यहां पर करीब 10 बजे सैकड़ों की संख्या में ऑटो चालक जमा हो गए थे। बल्लभगढ़ में ऑटो यूनियन के प्रधान जीतू और गोपाल ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस ने पिछले कुछ दिनों में ऑटो चालकों के भारी भरकम चालान किए हैं। ऑटो चालकों के पास कागजात पूरे हैं। उन्होंने बताया कि होम गार्ड कर्मी उनके ऑटो में डंडे मारते रहते हैं और चालान भी करते हैं। आरोप लगाया कि चालान के नाम पर उन्हें काफी परेशान किया जाता है। उन्होंने बताया कि बल्लभगढ़ में सेक्टर-दो, आंबेडकर चौक, आदर्श नगर थाना के पास सहित अन्य जगह उनके चालान किए जाते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।