Hindi Newsएनसीआर न्यूज़फरीदाबादAuditorium in Ballabgarh Set to Open in November 2024 After 15-Year Wait

शहर को अगले माह नए सभागार का तोहफा देने की तैयारी

बल्लभगढ़ में 15 साल के इंतजार के बाद शहरवासियों को एक ऑडिटोरियम मिलेगा, जो नवंबर 2024 में जनता को सौंपा जाएगा। इसमें 500 आरामदायक कुर्सियां, वातानुकूलन, और उत्तम म्यूजिक सिस्टम शामिल हैं। ऑडिटोरियम का...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSat, 26 Oct 2024 10:44 PM
share Share

बल्लभगढ़। शहरवासियों को सुविधाओं से लैस ऑडिटोरियम मिलने का सपना आखिर 15 साल बाद अगले माह यानि नवंबर 2024 में पूरा हो जाएगा। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का दावा है कि 9 नवंबर तक ऑडिटोरियम पूरी तरह तैयार होकर जनता को सौंपने की तैयारी है। ऑडिटोरियम को फाइनल टच दिया जा रहा है। निर्माणाधीन ऑडिटोरियम में हर प्रकार की सुविधाओं को मुहैया कराने के लिए तैयारी करीब-करीब पूरी कर ली गई है। ऑडिटोरियम में अंदर आराम दायक 500 कुर्सियां लगा दी गई। स्टेज को बेहद खूबसुरत ढ़ग से तैयार किया गया है। ऑडिटोरियम को पूरी तरह वातानुकूलित करने के लिए उसमें यूनिट लगाई गई है। ताकि ऑडिटोरियम में बैठने वाले लोगों को किसी प्रकार की गर्मी का सामना नहीं करना होगा। ऑडिटोरियम में उत्तम क्वालिटी का म्यूजिक सिस्टम भी लगाया गया हैं। इसके बाद ऑडिटोरियम में कार्यक्रम करने वालों को बाहर से म्यूजिक सिस्टम नहीं लगवाना पड़ेगा। इसके अलावा ऑडिटोरियम में लाइटें, पर्दे, साउड सिस्टम आदि साज-सज्जा के काम को अंतिम रूप दिया जा रहा है। वहीं बाहरी हिस्से में शीशे आदि लगाए जा रहे हैँ और बाहर की फिनिशिंग का काम जोरों से किया जा रहा हैं।

ऑडिटोरियम के कार्य की शुरूआत 2009 से हुई

ऑडिटोरियम का शिलान्यास पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने वर्ष 2009 में किया था। उसके पांच साल बाद 13 जुलाई 2014 को तत्कालीन सीपीएस शारदा राठौर ने इसका निर्माण शुरू कराया। अक्टूबर 2014 में कांग्रेस सरकार के जाने के बाद बीजेपी ने सत्ता संभाल ली। उसके बाद पूर्व मंत्री एवं विधायक मूलचंद शर्मा ने पुन: इसके कार्य का शुभारम्भ 2014 में कराया और दिल्ली की एक निजी कंपनी को नगर निगम ने इसके निर्माण का ठेका दे दिया। इस पर करीब 7 करोड़ रुपये खर्च किए जाने थे। काम वर्ष 2016 में पूरा होना था, लेकिन कभी पैसे का अभाव तो कभी कोरोना का प्रकोप। बहराल, कंपनी ने 2020 तक काम किया और ऑडिटोरियम की बिल्डिंग का ढांचा तो खड़ा कर दिया, लेकिन उसका इलेक्ट्रिकल, बैठने की व्यवस्था और फिनिशिंग का कार्य पूरा नहीं हुआ। मंत्री मूलचंद शर्मा की मांग पर इस कार्य को मुख्यमंत्री के घोषित कार्य में डलवा दिया गया। बावजूद इसके 2022 में भी ऑडिटोरियम का काम पूरा नहीं हुआ। आखिर में मंत्री ने ऑडिटोरियम के निर्माण की फाइल निगम प्रशासन से लेकर पीडब्ल्यूडी के सुपुर्द करा दी। अब इस ऑडिटोरियम का काम करीब-करीब पूरा हो चुका है।

ऑडिटोरियम शहरवासियों को नवंबर 2024 में मिल जाएगा। सभी प्रकार के कार्य लगभग पूरे हो चुके हैं।

- प्रदीप सिंधू, कार्यकारी अभियंता, पीडब्ल्यूडी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें