युवक पर जान से मारने की नियत से किया फायर
पलवल में पुरानी रंजिश के चलते दो युवकों ने बाइक सवार युवक पर गोली चलाई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया। पीड़ित ने बताया कि वह अपने दोस्त के साथ जा रहा...

पलवल। पुरानी रंजिश के चलते दो युवकों द्वारा बाइक सवार युवक को जान से मारने की नियत से उसपर सीधा गोली चलाने का मामला प्रकाश में आया है। चांदहट पुलिस ने मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच कराने के बाद दो नामजद के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। चांदहट थाना प्रभारी हरी किशन के अनुसार, अलावलपुर गांव निवासी जतिन उर्फ कल्लू ने दी शिकायत में कहा है कि अवकाश उर्फ अक्कू से उनकी पुरानी रंजिश चल रही है। वह चार मई को देर शाम अपने दोस्त बढऱाम गांव निवासी अभय के साथ बाइक पर घर से गांव के अड्डे की तरफ जा रहा था।
लेकिन जब वह गांव के सरकारी स्कूल के पास पहुंचा तो अज्जु व अवकाश उर्फ अक्कू उसकी तरफ बाइक लेकर आने लगे। जिनके भय से उसने बाइक को अड्डे की तरफ दौड़ा दिया, लेकिन आरोपी भी उसके पीछे लग गए तो वह बाइक को गांव की गलियों में से घुमाते हुए अपने घर की तरफ जाने लगा। लेकिन जैसे ही उसकी बाइक ज्योति स्कूल के पास पहुंची तो अवकाश उर्फ अक्कू जो बाइक पर पीछे बैठा था उसने हाथ में लिए हथियार से उसे जाने से मारने की नियत से उसपर तीन-चार फॉयर किए। लेकिन वह गोलियों से बाल-बाल बच गया और अपने घर की तरफ भाग गया, आरोपी अपनी बाइक को लेकर बढऱाम गांव की तरफ भाग गए। उसने तुरंत 112 पर पुलिस को फोन कर दिया, तो पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस टीम ने मौके पर क्राइम सीन जांच के लिए टीम को मौके पर बुला लिया। सूचना मिलने पर डॉ. विनोद व चांदहट थाना प्रभारी अपनी टीमों के साथ मौके पर पहुंच गए तथा वहां से बरामद खाली खोल को कब्जे में ले लिया। पीडि़त जतिन ने शिकायत में कहा है कि आरोपी अवकाश उर्फ अक्कू के खिलाफ पहले भी छह से अधिक मुकदमें दर्ज है। पुलिस ने जतिन की शिकायत पर अवकाश उर्फ अक्कू व अज्जू के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।