एएसआई की बेटी से मोबाइल लेकर फरार, मामला दर्ज
फरीदाबाद। असावटी रेलवे स्टेशन के समीप में मेवाड़ एक्सप्रेस में सवार एक बदमाश रेलवे...
फरीदाबाद। असावटी रेलवे स्टेशन के समीप में मेवाड़ एक्सप्रेस में सवार एक बदमाश रेलवे से सेवानिवृत एएसआई की बेटी से मोबाइल लेकर फरार हो गया। इस वारदात को उस समय अंजाम दिया, जब ट्रेन बल्लभगढ़ से असावटी के बीच धीमी गति से चल रही थी। पीड़िता ने इसकी शिकायत जीआरपी मथुरा से की। जीरो एफआईआर के आधार पर जीआरपी फरीदाबाद ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोसीकलां निवासी लीलाधर शर्मा आरपीएफ से सेवानिवृत सहायक उपनिरीक्षक की बेटी इद्रवती शर्मा जापान की एक कम्पनी में कार्यरत हैं। इन दिनों उनका वर्क फ्रॉम होम चल रहा है। 7 मई 2021 को इंद्रवती शर्मा मेवात एक्सप्रेस से कोसी स्थित अपने घर जा रही थी। दिल्ली से वह मेवाड एक्सप्रेस में सवार हो गई। उस समय वह कोच में अकेली थी। उसमें केवल एक युवक सवार था, जिसने आगले चलकर इस वारदात को अंजाम दिया। बल्लभगढ़ स्टेशन पर पहुंचने के बाद उसमें काफी संख्या में यात्री सवार हो गए। जब ट्रेन बल्लभगढ़ से असावटी स्टेशन के समीप पहुंची तो ट्रेन कुछ धीमी पड़ गई। इसी बीच मौका पर वह बदमाश इंद्रवती से मोबाइल लेकर फरार हो गया। पुलिस ने इस संबंध में चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।