Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsArrested fugitive accused in court

अदालत से भगोड़ा करार आरोपी को गिरफ्तार किया

पलवल। अदालत से भगौड़ा करार आरोपी होड़ल की अपराध जांच शाखा पुलिस ने सदर थाना

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादThu, 29 Oct 2020 11:00 PM
share Share
Follow Us on
अदालत से भगोड़ा करार आरोपी को गिरफ्तार किया

पलवल। अदालत से भगौड़ा करार आरोपी होड़ल की अपराध जांच शाखा पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीआईए इंचार्ज नरेंद्र खटाना ने बताया कि उन्हें मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि अदालत से भगौड़ा घोषित आरोपी बामनीखेड़ा गांव के समीप मौजूद है जो कि कहीं बाहर जाने की फिराक में है। सूचना मिलते हैड कांस्टेबल ओमप्रकाश के नेतृत्व में टीम गठित कर मौके पर दबिश दी गई और आरोपी को काबू कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम शहीद निवासी आलीमेव बताया। आरोपी शहीद वर्ष  2007 में किसी मामले में आरोपी पाया गया था। जिसका मामला अदालत में विचारधीन था लेकिन तय समय के अनुसार आरोपी अदालत में पेश नहीं हो रहा था। जिसके चलते वर्ष 2009 में आरोपी को अदालत ने भगौड़ा घोषित कर दिया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें