आर्थिक अपराध जांच का प्रभारी रिश्वत लेते गिरफ्तार
हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो ने सब इंस्पेक्टर यशपाल को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यशपाल ने शिकायतकर्ता से उसके परिवार को निर्दोष साबित करने के लिए रिश्वत मांगी थी। इससे पहले...
नूंह। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने आर्थिक अपराध शाखा प्रभारी सब इंस्पेक्टर यशपाल को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी ने थाना सिटी नूंह में दर्ज एफआईआर में शिकायतकर्ता और उसके परिवार के सदस्यों को निर्दोष साबित करने के लिए एक लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी। हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो ने आरोपी के खिलाफ ब्यूरो के गुरुग्राम पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। इस बारे में जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो गुरूग्राम की टीम को इस बारे में शिकायत प्राप्त हुई थी। शिकायतकर्ता ने ब्यूरो को बताया था कि उसके पति, भाई और दो बेटियो के खिलाफ थाना सिटी नूंह में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में अनुसंधान अधिकारी सब इंस्पेक्टर यशपाल था। शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी द्वारा नाम निकालने के नाम पर एक लाख रुपये मांगे जा रहे थे। शिकायतकर्ता का आरोप है कि गिरफ्तार आरोपी शिकायतकर्ता से 80 हजार रुपये की रिश्वत पहले ले चुका था। आरोपी ने शिकायतकर्ता पर दबाव बनाया था कि वह या तो एक लाख रुपये उसे दे दे अन्यथा वह उसके परिजनों को गिरफ्तार कर लेगा। इसके बाद पीड़ित ने इस मामले की शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो की गुरुग्राम टीम को दे दी थी। हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो के प्रमुख आलोक मित्तल ने बताया कि यदि कोई भी सरकारी अधिकारी या कर्मचारी सरकारी काम करने की एवज में रिश्वत की मांग करता है तो तुरंत इसकी जानकारी हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो के टोल फ्री नंबर -1800-180-2022 तथा 1064 पर दें। इसके अलावा, व्हाट्सएप नंबर 9417891064 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।