शहीद स्मारक के लोगो के लिए प्रविष्टियां की गई आमंत्रित : डीआईपीआरओ
अंबाला कैंट के निकट निर्माणाधीन शहीद स्मारक के लिए प्रतीक चिन्ह तैयार किया जाएगा। इसके लिए इच्छुक प्रतिभागियों से प्रविष्टियाँ आमंत्रित की गई हैं। चयनित प्रतीक चिन्ह के लिए एक लाख रुपये का पुरस्कार...

पलवल, वरिष्ठ संवाददाता। अंबाला कैंट के नजदीक निर्माणाधीन विशाल शहीद स्मारक के लिए प्रतीक चिन्ह (लोगो) तैयार किया जाएगा। इस लोगो को बनवाने के लिए सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग की ओर से इच्छुक व्यक्ति/डिजाइनर/कलाकार एवं लोगों से प्रविष्टियां आमंत्रित की गई हैं। जिस प्रतिभागी के प्रतीक चिन्ह (लोगो) का चयन होगा। उसे विभाग की ओर से एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। प्रविष्टियां भेजने की अन्तिम तिथि 1 अप्रैल तय की गई है। जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बिजेंद्र कुमार ने बताया कि सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग, हरियाणा और संवाद सोसायटी के अधिकारियों और कर्मचारियों को छोड़कर सभी प्रतिभागी अपनी प्रविष्टियां एससीओ नं. 200-201, सेक्टर 17-सी, चंडीगढ़ कार्यालय में एक अप्रैल तक भिजवा सकते हैं। इसके बाद कोई भी प्रविष्टि मान्य नहीं होगी। प्रविष्टि 1857 की क्रांति (भारत की आजादी की पहली लड़ाई) की थीम पर ही आधारित होगी। उन्होंने बताया कि प्रतीक चिन्ह में ग्राफिक एलिमेंट, आइकॉन, शेप, कलर, बैकग्राउंड, फोंट ले आउट इत्यादि रहने चाहिए। प्रतीक चिन्ह ऐसा हो जो स्मारक की पहचान को दर्शाता हो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।