एयरफोर्स रोड के चौड़ीकरण का काम अधूरा
निर्माण शुरू होने के तीन साल बाद भी एयरफोर्स रोड के चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण का काम पूरा नहीं हो सका है। अधर में पड़े काम से लोगों को खासी दिक्कतों...
निर्माण शुरू होने के तीन साल बाद भी एयरफोर्स रोड के चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण का काम पूरा नहीं हो सका है। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बीते वर्ष एयरफोर्स रोड न्यू जनता कॉलोनी के सामने धंस गई। सड़क पर ऐसी स्थिति करीब नौ जगह है। स्थानीय लोग यहां पर बने गहरे गड्ढों में गिरकर चोटिल हो रहे हैं। सड़क के निर्माण में इस्तेमाल की गई खराब सामग्री से यह जगह-जगह से उखड़ गई है। करीब साढ़े चार करोड़ रुपये की लागत से वर्ष 2018 में 60 फुट चौड़ी इस सड़क को चार लेन तैयार करने के लिए चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण काम शुरू किया गया था, जो अब तक पूरा नहीं हो पाया है। फिलहाल सड़क पर लोगों ने अतिक्रमण और अवैध कब्जा किया है। सड़क जगह-जगह से उखड़ने और गड्ढों की वजह से यातायात बाधित हो रहा है। जबकि इस सड़क को दोनों तरफ 12-12 फीट चौड़ा किया जाना था और सड़क पर तीन-तीन फुट का फुटपाथ और दो फुट चौड़ा बीच में डिवाइडर बनाने की योजना तैयार की गई थी। सभी काम बीच में छोड़ दिए गए हैं और नगर निगम अधिकारी इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे।
तत्कालीन निगमायुक्त ने बीच में रुकवा दिया था काम
सड़क के निर्माण में उपयोग की गई सामग्री की गुणवत्ता पर स्थानीय लोगों ने पहले ही सवाल उठाए थे, वर्ष 2018 में जब सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया गया था। तब स्थानीय लोगों की शिकायत पर तत्कालीन निगमायुक्त मोहम्मद शाइन ने इस सड़क का काम रुकवा दिया था और सामग्री की गुणवत्ता की जांच के आदेश दिए थे। आरोप है कि कुछ दिन बाद ही तत्कालीन निगमायुक्त का तबादला हो गया और सड़क को फिर से उसी खराब निर्माण सामग्री के साथ बना दिया गया। परिणामत: सड़क एक साल में ही धंस गई और जगह-जगह से उखड़ गई है।
अधूरा पड़ा है सड़क और चौराहों का काम
शहर की घनी आबादी डबुआ कॉलोनी और जवाहर कॉलोनी के बीच से गुजरने वाला व्यस्तम वायु सेना मार्ग के सौदर्यीकरण और चौड़ीकरण के लिए नगर निगम ने बेहतरीन मॉडल तैयार करवाया था। इसमें तीन चौराहों का भी सौंदर्यीकरण किया जाना था, करीब छह करोड़ रुपये की लागत से इस सड़क को चार लेन करने और तीन चौराहे भी तैयार करने थे। इसमें करीब साढ़े चार करोड़ की सड़क और करीब डेढ़ करोड़ की लागत से चौराहों को सौंदर्यीकरण किया जाना था। इस सड़क पर तीन शानदार चौराहे बनाए जाने हैं। सड़क के बीच में शानदार डिवाइडर बनाया जाना था। फिलहाल इस सड़क पर सभी काम अधूरे पड़े हैं।
सड़क से अवैध निर्माण और अतिक्रमण हटाना चुनौती
वायु सेना मार्ग करीब 60 फुट चौड़ी है। न्यू जनता कॉलोनी के पास सड़क दोनों ओर इस सड़क पर अतिक्रमण है। कई जगह सड़क पर ही अवैध निर्माण किए गए हैं। कुछ अवैध निर्माण तो बीते तीन साल में ही किए गए हैं। अवैध निर्माण व अतिक्रमण के कारण सड़क से गुजरना मुश्किल रहता है। हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है। सड़क के दोनों तरफ लोगों ने अपने निर्माण आगे तक बढ़ा रखे हैं।
अगले पंद्रह दिन में इसके अधूरे पड़े काम को पूरा करवाया जाएगा। सड़क कैसे धंस गई, इसकी जांच करवाई जाएगी। जिस भी ठेकेदार ने इसे बनाया है, वह इस पर आई खामी को दूर करेगा।
- बीरेंद्र कर्दम, मुख्य अभियंता, नगर निगम
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।