एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड से हटाए अवैध कब्जे
फरीदाबाद में डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड पर अवैध कब्जों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई है। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने रविवार को सेक्टर 30 से 17 तक अतिक्रमण हटाया। यह कार्रवाई 12 मार्च...

फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड से अवैध कब्जों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की ओर से रविवार को सेक्टर 30 से सेक्टर 17 के पास तक के अवैध कब्जों को हटाया गया। यह कार्रवाई 12 मार्च जारी रहेगी। डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे पर वाहनों की आवाजाही शुरू होने के साथ ही लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है। सेक्टर-37 से लेकर सेक्टर-3 तक यह अतिक्रमण फैला हुआ है। रोड पर झुग्गियों के अलावा रेहड़ी-पटरी वालों ने कब्जा किया हुआ है। इसके अलावा व अवैध बाजार व डेयरी आदि भी चल रही हैं। दुकानों ने भी सर्विस रोड के ऊपर तक अतिक्रमण कर रखा है, जिससे जाम की समस्या शुरू हो गई है। सुबह-सुबह पीक ऑवर में दुर्घटनाओं का भी खतरा बना रहता है। इसे लेकर एचएसवीपी की ओर से तीन दिनों से सड़क पर अतिक्रमण और अवैध कब्जों धारकाें के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। रविवार को भी तोड़फोड़ की कार्रवाई जारी रही। पहले दिन सेक्टर 37 से एत्मादपुर तक के अवैध कब्जों को हटाया गया था। दूसरे दिन एत्मादपुर से सेक्टर 30 पुलिस लाइन के पास तक कार्रवाई की गई और रविवार को सेक्टर 30 से सेक्टर 17 तक के अवैध कब्जों को हटाने का काम किया गया। इस दौरान अवैध झुग्गियों, दुकानों व रेहड़ी-पटरी वालों को एचएसवीपी ने अपनी जमीन से हटा दिया। बीच में कुछ कब्जे ऐसे थे, जिनका मामला कोर्ट में चल रहा है, उन्हें छोड़ दिया गया। एचएसवीपी एसडीओ सर्वे राजपाल ने कहा कि अवैध कब्जों व अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।