Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsAAP Candidate Neetu Mann Calls Election Officer s Decision to Cancel Nomination Wrong

नामांकन रद्द करने की प्रक्रिया को गलत ठहराया

फरीदाबाद की आम आदमी पार्टी की पूर्व प्रत्याशी डॉ. नीतू मान ने कहा कि निर्वाचन अधिकारी का उनका नामांकन रद्द करना गलत है। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए था। नीतू ने कहा कि वह...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादThu, 20 Feb 2025 12:04 AM
share Share
Follow Us on
नामांकन रद्द करने की प्रक्रिया को गलत ठहराया

फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। आम आदमी पार्टी की मेयद पद की पूर्व प्रत्याशी डॉ. नीतू मान ने कहा है कि हाईकोर्ट का फैसला आने से पहले उनका नामांकन रद्द करने का निर्णय गलत है। निर्वाचन अधिकारी को कोई भी निर्णय लेने से पहले हाईकोर्ट का फैसला आने का इंतजार करना चाहिए था। वे बुधवार दोपहर को सेक्टर-14 स्थित कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहीं थीं। उन्होंने बताया कि वे आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार निशा दलाल दलाल फौजदार के साथ हैं। लेकिन, निर्वाचन अधिकारी ने इस मामले में कथित तौर पर कानून के तहत काम नहीं किया है। उन्होंने कहा कि वह किसी दूसरे प्रदेश की निवासी नहीं हैं, जो निर्वाचन अधिकारी ने यह कदम उठाया है। वो फरीदाबाद जिले की रहने वाली हैं। उन्होंने अपनी वोट को स्थानांतरित करने के लिए आवेदन कर दिया था। लेकिन, मतदाता पहचान पत्र तो निर्वाचन कार्यालय को जारी करना था। इसी पर नंबर भी अंकित होता है। इस मामले में बहुत जल्दबाजी की गई। उन्होंने दावा किया कि वे इस मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी से भी मिलने गईं थीं। लेकिन, उन्हें मिलने का समय नहीं दिया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें