कार सवार युवक व युवती की गोली मारकर की थी हत्या
कार सवार युवक व युवती की गोली मारकर की थी हत्याका पुलिस को लगा अहम सुराग -शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपे फरीदाबाद। वरिष्ठ...
फरीदाबाद। एनआइटी-1 मार्केट में एक साजिश के तहत एक युवक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर मंगलवार रात युवक-युवती की कार में गोली मारकर हत्या की। हत्या की मुख्य वजह क्या रही है, अभी तक इसका खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस का दावा है कि हत्या को अंजाम देने वाले युवक व उसके साथियों की पहचान कर ली गई है। जल्द ही पुलिस इस मामले में खुलासा कर देगी। कोतवाली थाना पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पिता ने फरार आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग की है।
मंगलवार रात स्थानीय लोगों ने एनआईटी नंबर एक के बाजार में खून से लथपथ एक युवक व युवती को कार में पड़े देखा। सूचना मिलने पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस दोनों को बीके अस्पताल लेकर पहुंची। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक की पहचान सेक्टर-22 निवासी जिम ट्रेनर लोकेश उर्फ गोल्डी के रूप में हुई, जबकि युवती एनआईटी 2 इलाके में रहने वाली बताई गई है। पुलिस ने बुधवार को दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया। जहां मृतक लोकेश की कनपटी के नीचे से गोली बरामद की गई। जबकि युवती को छाती में लगी गोली पार होकर सीट पर जा गिरी। दोनों गोली पिस्टल की बताई गई। जिसकी जांच में पुलिस जुट गई है। डॉक्टरों के बोर्ड द्वारा दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर उनके परिजनों को सौंप दिया है।
दोस्ती टूटने के शक में की गई है हत्या
एनआईटी दो की युवती पलवल के एक स्कूल में पढ़ाती है, जबकि युवक ईएसआई अस्पताल के आसपास में जिम ट्रेनर हैं। बताया जाता है कि युवती कुछ समय पहले लोकेश उर्फ गोल्डी के यहां जिम करती थी, लेकिन दो महीने पहले उसने यहां से जिम छोड़ दिया। अब वह नहर पार किसी दूसरी जगह जिम करने जाती थी। पुलिस की प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि युवती की एनआईटी में रहने वाले एक युवक के साथ पुरानी दोस्ती थी। उस युवक को पता चला कि युवती जिम ट्रेनर लोकेश उर्फ गोल्डी के साथ बातचीत करती है। उस युवक को यह अच्छा नहीं लगा। पुलिस का अनुमान है कि इसी गुस्से में उसने दोनों की हत्या की। दोस्ती टूटने को लेकर उसने वारदात को अंजाम देने से पहले लोकेश और युवती को बातचीत के लिए एक नंबर बुलाया था। जहां उसने दोनों की हत्या कर दी।
बहाने से बुलाया गया दोनों को :
पुलिस का दावा है कि मंगलवार शाम युवक ने लोकेश और युवती को फोन करके बहाने से एनआइटी-1 मार्केट बुलाया गया। लोकेश ने घर पर कहा कि वह बच्चों के डायपर लेने जा रहा है। वहीं युवती बाजार से किताब लाने की बात कहकर घर से निकली। लोकेश कार लेकर पहुंचा। युवती स्कूटी से पहुंची। इसी दौरान आरोपी भी वहां पहुंच गया। फारेंसिक टीम का अनुमान है कि युवती लोकेश के साथ आगे की सीट पर बैठ गई, जबकि आरोपी पिछली सीट पर। इसी दौरान आरोपी ने पिस्टल से लोकेश के सिर में गोली मार दी। जैसे ही युवती विरोध करने के लिए पीछे मुड़ी, उसकी छाती में गोली मार दी।
कार के शीशे बंद होने से नहीं सुनी गोली की आवाज
कार के चारों शीशे बंद थे, शायद इसी वजह से भीड़भाड़ वाली मार्केट में किसी ने गोली की आवाज नहीं सुनी। वारदात को अंजाम देकर आरोपी वहां से खिसक गया। आरोपी फिलहाल फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। आरोपित सट्टेबाजी में भी सक्रिय बताया गया है।
-------------------------
पांच दिन पहले बेटी का हुआ जन्म
लोकेश शादीशुदा है। पांच दिन पहले ही उसकी पत्नी ने बेटी को जन्म दिया है। उसके पिता तीन भाई हैं। तीनों के बीच वह अकेला बेटा था।
---------------------------
वारदात के बाद आरोपी व उसके दोस्त को दिल्ली लेकर हुआ फरार
पुलिस की प्राथमिक जांच में यह बात भी सामने आ रही है कि इस हत्याकांड के आरोपी के साथ उसके और भी दोस्त शामिल हो सकते हैं। सूत्रों की मानें तो इस हत्याकांड के बाद तीसरा युवक उन्हें दिल्ली लेकर पहुंचा। पुलिस का दावा है कि जल्द ही वह आरोपियों तक पहुंच जाएगी। इस संबंध में पुलिस एक युवक को लेकर पूछताछ भी कर रही है।
समीप से मारी गई है गोली
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बात भी सामने आई है कि हत्यारोपियों ने युवक व युवती को बिल्कुल समीप से गोली मारी। हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस यह पता लगाएगी कि जिस हथियार से इस वारदात को अंजाम दिया, वह लाईसेंसी थी या फिर इस हत्याकांड को अंजाम देने के लिए खरीदा गया।
-----
कोतवाली थाना प्रभारी अर्जुन राठी: युवती के पिता की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों के बारे में कुछ सुराग पुलिस को लगे हैं। जो भी इस हत्याकांड में संलिप्त होगा, उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।