Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsA fake examiner caught in the first examination of Haryana Board Secondary

हरियाणा बोर्ड सेकेंडरी की पहली परीक्षा में एक फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा

बोर्ड परीक्षा 2020हरियाणा बोर्ड सेकेंडरी की पहली परीक्षा में एक फर्जी परीक्षार्थी पकड़ाहरियाणा बोर्ड सेकेंडरी की पहली परीक्षा में एक फर्जी परीक्षार्थी पकड़ाहरियाणा बोर्ड सेकेंडरी की पहली परीक्षा में एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादWed, 4 March 2020 05:50 PM
share Share
Follow Us on
हरियाणा बोर्ड सेकेंडरी की पहली परीक्षा में एक फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा

हरियाणा बोर्डनिगरानी : उड़नदस्ते की कई टीमों ने परीक्षा केंद्रों का दौरा किया और सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लियाफरीदाबाद। कार्यालय संवाददाताहरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सेकेंडरी कक्षा की परीक्षाएं बुधवार से शुरू हो गई। बोर्ड की ओर से बनाए गए कुल 93 परीक्षा केंद्रों पर सेकेंडरी कक्षा के करीब 29 हजार परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा का आयोजन दोपहर की पाली में 12:30 से 3:30 बजे तक किया गया। इस दौरान उड़नदस्ते की कई टीमों ने परीक्षा केंद्रों का दौरा किया और सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई। हालांकि बोर्ड चेयरमैन उड़नदस्ते की टीम ने एनआइटी पांच स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में एक फर्जी छात्र पकड़ा। एक फर्जी परीक्षार्थी धरा, तीन यूएमसी दर्जपरीक्षा के दौरान जिला उपायुक्त, जिला शिक्षा अधिकारी, बोर्ड चेयरमैन, प्रश्नपत्र सहित कुल आठ टीमों ने करीब 50 केंद्रों पर छापेमारी कर यूएमसी के तीन मामले दर्ज किए। पाली निवासी इरशाद धौज के रोशन की जगह परीक्षा देने पहुंचा था। उसने फर्जी रोल नंबर, आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज तैयार किए थे। लेकिन टीम ने क्यूआर कोड स्कैनिंग के दौरान उसे दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया। इसके अलावा दो मामले प्रश्नपत्र बल्लभगढ़ उड़नदस्ते की टीम ने दर्ज किए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें