Hindi NewsNcr NewsFaridabad News38th Surajkund International Craft Mela Features Mesmerizing Performances by Artists

सूरजकुंड मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मन मोहा

फरीदाबाद में 38 वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड शिल्प मेला के अंतिम दिन कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियां दीं। गायिका सुषमा शर्मा ने पंजाबी और हरियाणवी गीत गाए, जबकि करूणा राठौर टीना ने देशभक्ति से ओतप्रोत...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSun, 23 Feb 2025 11:20 PM
share Share
Follow Us on
सूरजकुंड मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मन मोहा

फरीदाबाद। 38 वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड शिल्प मेला के अंतिम दिन यानि रविवार को भी मुख्य एवं छोटी चौपाल पर कलाकारों ने मन मोहक प्रस्तुतियां दी। इस दौरान गायक सुषमा शर्मा ने जब माही वे तेरे वेखन नूं चक चरखा गली दे विच डांवा, मीठे-मीठे पंजाबी गीत गाए। कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग के कलाकारों ने छोटी चौपाल पर दर्शकों का जी भरकर मनोरंजन किया। वहीं मूल रूप से झज्जर निवासी व दुबई में रहने वाली करूणा राठौर टीना ने सांस्कृतिक मंच से अपने नृत्य के माध्यम से देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम की बेहतरीन प्रस्तुति दी। पंचकूला से आई गायिका सुषमा शर्मा ने प्रसिद्ध हरियाणवी गीत मेरे सिर पै बंटा टोकणी, मेरे हाथ मै नेजूं डोल, मैं पतली सी कामणी सुनाया तो लड़कियां अपनी सीट से उठकर उनके साथ नाचने लगीं। कजरा मोहब्बत वाला, अंखियों में ऐसा डाला, कजरे ने ले ली मेरी जान, हाय रे मैं तेरे कुर्बान, गीत को भी श्रोताओं ने बहुत पसंद किया। सुरमेदानी वरगा है मेरा माही, पंजाबी गीत की मधुर प्रस्तुति सुनकर श्रोताओं का मन झूम उठा। महाकुंभ पर उनके गाए गीत बारह बरस के बाद हमारा पावन मेला आया है, गंगा किनारे डुबकी लगाकर जय-जय घोष लगाया है..हर-हर गंगे को भी श्रोताओं ने तालियां बजाते हुए सुना।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें