Hindi Newsएनसीआर न्यूज़फरीदाबाद37 lakhs cheated from the businessman by luring profits in the policy

पॉलिसी में मुनाफे का लालच देकर कारोबारी से 37 लाख ठगे

फर्जी कॉल सेंटर चलाने वाले गिरोह ने जवाहर कॉलोनी निवासी कारोबारी को बीमा पॉलिसी...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादWed, 27 Jan 2021 03:01 AM
share Share

फर्जी कॉल सेंटर चलाने वाले गिरोह ने जवाहर कॉलोनी निवासी कारोबारी को बीमा पॉलिसी से मोटा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर 37 लाख 10 हजार रुपये हड़प लिए। साइबर थाना पुलिस ने सोमवार को पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ ठगी के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक, जवाहर कॉलोनी निवासी महेंद्र के पास तीन नवंबर सन् 2018 को एक व्यक्ति ने फोन कर बीमा पॉलिसी से मोटा मुनाफा दिलाने के लिए कहा। वह उसकी बातों में आ गए। सन् 2018 से लेकर 15 मार्च सन् 2019 तक उन्होंने बीमा पॉलिसी के नाम पर फोन करने वाले शख्स के बैंक खाते में 37 लाख 10 हजार रुपये जमा कर दिए। एक वर्ष पूरा होने पर जब पीड़ित ने आरोपियों ने से अपनी रकम वापस मांगी तो वे उन्हें रुपये देने के लिए आश्वासन देते रहे। बार-बार फोन करने पर आरोपियों ने अपने मोबाइल फोन बंद कर लिए। इस पर पीड़ित ने 27 नवंबर सन् 2020 को पुलिस को शिकायत दे दी। पुलिस ने सोमवार को उपरोक्त व्यक्ति की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, पीड़ित कारोबारी आरोपियों के झांसे में आ गया था। इस वजह आरोपी पीड़ित से रकम ठगने में कामयाब हो गए थे। पूरी तरह जांच-पड़ताल के बाद ही व्यक्ति को किसी बैंक खाते में रकम जमा करनी चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें