पॉलिसी में मुनाफे का लालच देकर कारोबारी से 37 लाख ठगे
फर्जी कॉल सेंटर चलाने वाले गिरोह ने जवाहर कॉलोनी निवासी कारोबारी को बीमा पॉलिसी...
फर्जी कॉल सेंटर चलाने वाले गिरोह ने जवाहर कॉलोनी निवासी कारोबारी को बीमा पॉलिसी से मोटा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर 37 लाख 10 हजार रुपये हड़प लिए। साइबर थाना पुलिस ने सोमवार को पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ ठगी के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक, जवाहर कॉलोनी निवासी महेंद्र के पास तीन नवंबर सन् 2018 को एक व्यक्ति ने फोन कर बीमा पॉलिसी से मोटा मुनाफा दिलाने के लिए कहा। वह उसकी बातों में आ गए। सन् 2018 से लेकर 15 मार्च सन् 2019 तक उन्होंने बीमा पॉलिसी के नाम पर फोन करने वाले शख्स के बैंक खाते में 37 लाख 10 हजार रुपये जमा कर दिए। एक वर्ष पूरा होने पर जब पीड़ित ने आरोपियों ने से अपनी रकम वापस मांगी तो वे उन्हें रुपये देने के लिए आश्वासन देते रहे। बार-बार फोन करने पर आरोपियों ने अपने मोबाइल फोन बंद कर लिए। इस पर पीड़ित ने 27 नवंबर सन् 2020 को पुलिस को शिकायत दे दी। पुलिस ने सोमवार को उपरोक्त व्यक्ति की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, पीड़ित कारोबारी आरोपियों के झांसे में आ गया था। इस वजह आरोपी पीड़ित से रकम ठगने में कामयाब हो गए थे। पूरी तरह जांच-पड़ताल के बाद ही व्यक्ति को किसी बैंक खाते में रकम जमा करनी चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।