लूट में शामिल 25 हजार का इनामी बदमाश दबोचा
फरीदाबाद। सेक्टर 17 क्राइम ब्रांच ने कैंटर लूट के एक मामले में फरार चल रहे
फरीदाबाद। सेक्टर 17 क्राइम ब्रांच ने कैंटर लूट के एक मामले में फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान जाकिर निवासी तावडू मेवात के रूप में हुई है।
क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि बीपीटीपी पुल के समीप में 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश घूम रहा है। पुलिस ने मौके पर दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने फरवरी 2020 में अपने साथियों युसूफ, वाहिद, शौकीन और साकिर के साथ मिलकर सीकरी गांव के पास से एक कैंटर लूटा था। इस वारदात में शामिल अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि जाकिर फरार चल रहा था।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके खिलाफ रेवाड़ी में भी मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तारी से बचने के लिए वह मेवात, यूपी और राजस्थान आदि में छिपा हुआ था। वह लूट के एक मुकदमे में गुरुग्राम जेल में भी रह चुका है। इसके अलावा रेवाड़ी में भी डकैती के एक मामले में जेल में रह चुका है। आरोपी जाकिर को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से वारदात में इस्तेमाल हथियार की बरामदगी करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।